खेत से किसान का शव बरामद, सिर और गले पर गहरे चोट के निशान ; हत्या की आशंका…

सरगुजा। ज़िले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के बरगीडीह-खाराकोना गांव में दो दिन से लापता किसान का शव खेत से बरामद होने पर सनसनी फैल गई। मृतक किसान भादवा तिर्की (48) के सिर और गले पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि उसकी बेरहमी से हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया।

खेत से मिला खून से सना शव : भादवा तिर्की 25 अगस्त को सुबह खेत में काम करने के लिए घर से निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने खेत के पास उसका शव पड़ा देखा। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एस.एन. पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पत्नी ने बताई आखिरी मुलाकात : मृतक की पत्नी ने बताया कि 25 अगस्त को भादवा फावड़ा लेकर खेत की ओर गया था। कुछ देर बाद जब वह खुद खेत पहुँची, तो मेड़ पर फावड़ा रखा मिला, लेकिन भादवा वहाँ नहीं था। इसके बाद से परिजन लगातार खोजबीन करते रहे। बुधवार सुबह मृतक के छोटे भाई को ही खेत में शव पड़ा मिला।
सिर और गले पर गहरे घाव : जांच में सामने आया कि भादवा तिर्की के सिर, गले और पीठ पर गहरे घाव हैं। खेत में खून बहने के निशान भी पाए गए। शव मृतक के घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर मिला। इससे स्पष्ट होता है कि वारदात खेत के आसपास ही हुई होगी।
पुलिस जांच में जुटी : पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। लुण्ड्रा पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा, लेकिन प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में इस वारदात से दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करे।