
• 3,200 से ज्यादा आवेदन, हर माह बढ़ रही मांग – ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम…
रायगढ़, 25 नवम्बर 2025। स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का क्रियान्वयन रायगढ़ जिले में उल्लेखनीय गति से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों ने इस योजना को जन-जन तक पहुँचाया है।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष जन-जागरूकता अभियान का प्रभाव यह है कि जिले में अब तक 750 से अधिक घरों में सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं। इसके अलावा योजना की शुरुआत से अब तक 3,252 नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। केवल पिछले एक माह में ही 226 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं और 44 घरों में सौर पैनल इंस्टॉल किए गए हैं, जिससे लाभार्थियों के बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी देखी जा रही है।
सब्सिडी और आसान लोन से सौर ऊर्जा अपनाना आसान : विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि योजना के तहत 1,08,000 रुपये तक की सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही बैंक के माध्यम से आसान किश्तों पर ऋण भी दिया जा रहा है, जिससे आम उपभोक्ताओं के लिए सोलर प्लांट लगाना और सरल हो गया है।
उन्होंने कहा, “यह योजना न सिर्फ बिजली बिल कम कर रही है, बल्कि अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचकर आमदनी का अवसर भी उपलब्ध करा रही है।”
4,000–5,000 रुपये की मासिक बचत, घरेलू अर्थव्यवस्था को राहत : योजना से लाभान्वित ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं ने बताया कि सोलर प्लांट लगने के बाद उनके बिजली बिल में प्रतिमाह 4,000 से 5,000 रुपये तक की बचत हो रही है। इससे घरेलू बजट को मजबूती और ऊर्जा खर्च में स्थायी कमी देखने को मिल रही है।
कितनी यूनिट बिजली और कितनी सब्सिडी? यहाँ देखें पूरी जानकारी :
- 1 किलोवाट प्लांट → ~120 यूनिट/माह
- केंद्र: 30,000 रु., राज्य: 15,000 रु.
- 2 किलोवाट प्लांट → ~240 यूनिट/माह
- केंद्र: 60,000 रु., राज्य: 30,000 रु.
- 3 किलोवाट प्लांट → ~360 यूनिट/माह
- केंद्र: 78,000 रु., राज्य: 30,000 रु.
शेष राशि उपभोक्ता वहन करेंगे, जिसे बैंक लोन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।
पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन, वेंडर चयन भी स्वयं करें : योजना का लाभ पूरी तरह ऑनलाइन उपलब्ध है। उपभोक्ता इन माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं –
- pmsuryaghar.gov.in
- पीएम सूर्यघर मोबाइल ऐप
- सीएसपीडीसीएल वेबसाइट
- मोर बिजली ऐप
- टोल-फ्री नंबर 1912
इसके अलावा नजदीकी सीएसपीडीसीएल कार्यालय से भी जानकारी ली जा सकती है।
जिला प्रशासन की अपील : जिले के नागरिकों से अपील करते हुए प्रशासन ने कहा है कि अधिक से अधिक लोग सौर ऊर्जा अपनाकर ऊर्जा आत्मनिर्भरता, पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक बचत की दिशा में कदम बढ़ाएँ।




