रायगढ़

ट्रेलर खरीद के नाम पर 15.85 लाख की ठगी – कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल…

रायगढ़ । कोतवाली पुलिस ने ट्रेलर वाहन खरीद-फरोख्त और फाइनेंस के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी ने फर्जी डील और झूठे वादे के जरिए पीड़ित से ₹15 लाख 85 हजार की ठगी की थी।

मामला ग्राम गुडीपारा मोहदीपारा, थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ निवासी सुशील कुमार प्रधान से जुड़ा है, जिसने 3 नवंबर 2025 को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

कैसे रची गई ठगी की कहानी : पीड़ित के अनुसार, रायगढ़ निवासी राहुल यादव (गणपति कार पार्लर, गोरखा के सामने) ने टाटा 4018 ट्रेलर (क्रमांक CG-13-AB-9843) की खरीद-बिक्री और फाइनेंस की डील कराई थी। आरोपी ने भरोसा दिलाया कि वाहन की फाइनेंसिंग श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड से कराई जाएगी।

दिनांक 23 जनवरी 2025 को फाइनेंस स्वीकृत हुआ और ₹14.40 लाख की राशि पीड़ित के खाते में आई। इसके अतिरिक्त, सुशील प्रधान ने आरोपी को ₹1.45 लाख डाउन पेमेंट के रूप में फोनपे से दिया — ₹80,000 (13 जनवरी) और ₹65,000 (9 फरवरी) को।

पूरी राशि हड़पकर फरार : फाइनेंस स्वीकृति के तुरंत बाद 24 जनवरी 2025 को आरोपी राहुल यादव ने पीड़ित से ₹4.90 लाख की राशि बंधन बैंक रायगढ़ में अपने खाते में आरटीजीएस करवाई, साथ ही ₹9.50 लाख नकद रूप में ले लिया। इस तरह आरोपी ने कुल ₹15.85 लाख की राशि वाहन क्रय के नाम पर हड़प ली।

आरोपी ने वाहन विक्रेता को कोई भुगतान नहीं किया, जिससे वाहन का स्वामित्व हस्तांतरण नहीं हो सका। परिणामस्वरूप ट्रेलर पिछले नौ माह से शकरा मोटर्स, बिलासपुर (टाटा सर्विस सेंटर) में खड़ा है।

झूठे वादे और ई-स्टाम्प का बहाना : पीड़ित के लगातार निवेदन के बावजूद आरोपी ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया। बाद में 24 जुलाई 2025 को आरोपी ने ई-स्टाम्प पेपर पर एकरारनामा और शपथ पत्र बनाकर एक माह में मामला निपटाने का वादा किया, लेकिन उसने फिर कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस की कार्रवाई : थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के निर्देशन में पुलिस ने आरोपी राहुल यादव पिता बालेश्वर यादव (उम्र 33 वर्ष), निवासी पकड़ी मकरीयार बदली, थाना धनीटी, जिला सीवान (बिहार), हाल भगवानपुर वार्ड क्रमांक 45, आना कोतरारोड, रायगढ़, को गिरफ्तार किया।

मामले में अपराध क्रमांक 571/2025, धारा 318(4) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

न्यायिक रिमांड पर जेल : पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!