तेज रफ्तार राखड़ ट्रेलर ने मचाया कहर – चार मवेशियों की मौत, दो घायल; ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, चालक गिरफ्तार…

बिलासपुर/रतनपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जाली के पास पुल पर आज सुबह लगभग 9 बजे राखड़ से भरे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मवेशियों को कुचल डाला। हादसे में चार मवेशियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर क्रमांक CG-10 EX 2475 ग्राम जाली की ओर से बेहद तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाया जा रहा था। पुल पार करते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे चल रहे मवेशियों को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक भागने की कोशिश में था, लेकिन ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को रोक लिया और तुरंत रतनपुर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा, ट्रेलर को जब्त किया गया और चालक को हिरासत में लिया गया। ग्रामीणों की मदद से मृत और घायल मवेशियों को सड़क से हटाया गया, जिससे आवागमन फिर से शुरू हो सका। पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम मार्गों से भारी वाहनों का बेरोकटोक गुजरना आम हो गया है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने ग्राम क्षेत्र में भारी वाहनों के आवागमन पर तत्काल रोक लगाने और स्थायी बैरिकेड लगाने की मांग की है।
रतनपुर थाना प्रभारी ने कहा, “ऐसे लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव और आसपास के मार्गों पर गश्त बढ़ाई जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।”
ग्रामीणों का आक्रोश इस बात को लेकर भी था कि कोयला और राखड़ वाहनों की तेज रफ्तार ने ग्रामीण मार्गों को खतरे का जोन बना दिया है, लेकिन प्रशासन अब तक प्रभावी नियंत्रण नहीं कर सका है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनाएंगे।



