
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने शहर के लक्ष्मीपुर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर decisive कार्रवाई की है। पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर 3 किलोग्राम गांजा (अनुमानित कीमत ₹36,000) तथा एक मोबाइल फोन जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि लक्ष्मीपुर निवासी आशा सोनी पति गोविंद सोनी (उम्र 32 वर्ष) अपने घर में अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री कर रही है। सूचना के बाद उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन के नेतृत्व में टीम गठित की गई और लक्ष्मीपुर स्थित आरोपी के घर पर छापामारी की गई।
तलाशी के दौरान पुलिस को घर के भीतर से तीन पैकेट गांजा (प्रत्येक एक-एक किलो) मिला, जिसका कुल वजन 3 किलोग्राम और बाजार मूल्य ₹36,000 आंका गया है। पूछताछ में आरोपिया ने खुलासा किया कि उसे यह गांजा बिक्री के लिए उसके एक परिचित व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराया गया था, जिससे वह मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क करती थी।
पुलिस ने महिला के पास से अपराध में प्रयुक्त ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन (कीमत ₹5,000) भी जब्त किया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपिया के खिलाफ अपराध क्रमांक 567/2025, धारा 20(बी) और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, आरक्षक मनोज पटनायक, उत्तम सारथी, कमलेश यादव, गणेश पैकरा एवं महिला आरक्षक राधा टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी ने बताया कि-
“पुलिस मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। समाज में नशे के प्रसार को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस लगातार अभियान चला रही है।”
इस प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस के प्रति जनविश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।




