पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने गैर-जमानती धाराओं व आर्म्स एक्ट में की कार्रवाई

रायगढ़, 2 नवंबर। शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के पास से स्प्रिंगदार धारदार चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने उन पर गैर-जमानती धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में थाना कोतवाली रायगढ़ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा।
घटना का विवरण : प्रार्थी अनुज तिर्की, पिता कपिल तिर्की (43 वर्ष), निवासी उर्दना रोड कृष्णापुर रायगढ़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 नवंबर की सुबह वह अपनी मोटरसाइकिल से नील बेचने जा रहा था। इसी दौरान श्याम पेट्रोल पंप के पास दो युवकों ने उसे आवाज देकर रोका। उनमें से एक ने अपने पास रखे धारदार चाकू से डराते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग की।
अनुज तिर्की द्वारा पैसे न होने की बात कहने पर दोनों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और थप्पड़-पिटाई की। मौके पर मौजूद लोगों के हस्तक्षेप से प्रार्थी की जान बच पाई।
जांच के दौरान दोनों आरोपियों की पहचान शैलेष मिंज (21 वर्ष) और राहिल एक्का (19 वर्ष), दोनों निवासी रामभाठा, जवाहर नगर, रायगढ़ के रूप में हुई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई : थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिलीप बेहरा और पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने स्प्रिंगदार बटन वाले चाकू से डराकर पैसे मांगने की कोशिश की थी।
आरोपी राहिल एक्का की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई है।
मामला दर्ज व रिमांड पर भेजा गया : कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 566/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 119(1), 3(5) बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस का सख्त संदेश : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने कहा –
“शहर में आमजन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की आपराधिक हरकत, गुंडागर्दी या हथियारबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की तत्पर कार्रवाई से यह संदेश गया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”




