घरेलू विवाद ने ली भयावह करवट – तखतपुर में पति ने पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…

बिलासपुर। जिले के तखतपुर (जूनापारा) में घरेलू विवाद ने एक बार फिर मानवीय रिश्तों की मर्यादा को लहूलुहान कर दिया। तखतपुर थाना क्षेत्र के जूनापारा चौकी अंतर्गत रविवार देर रात एक पति ने आवेश में आकर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मिथुन मेहर और उसकी पत्नी सीमा मेहर के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था। घरेलू कलह अक्सर झगड़े का रूप ले लेती थी। रविवार की रात बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में मिथुन ने पत्नी का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।
पड़ोसियों ने बताया कि दंपती के बीच अकसर कहासुनी होती थी, मगर किसी ने यह नहीं सोचा था कि एक दिन यह विवाद इतनी भयावह परिणति में बदल जाएगा।
घटना की सूचना मिलते ही जूनापारा चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुअरी भेज दिया और आरोपी मिथुन मेहर को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस दर्दनाक घटना ने न केवल इलाके को स्तब्ध कर दिया है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि आखिर घरेलू मतभेद कब और कैसे घातक हिंसा में तब्दील हो जाते हैं।



