बलौदाबाजार-भाटापारा

बलौदाबाजार: ‘साइको’ प्रेमी ने की गर्लफ्रेंड की नृशंस हत्या – चाकू से वार कर शव को जलाया, इंस्टाग्राम पर 19 फर्जी अकाउंट से करता था महिलाओं की नकल…

बलौदाबाजा। प्रेम और पागलपन के बीच की पतली रेखा तब पार हो गई जब एक साइको प्रवृत्ति के युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। मामूली विवाद ने ऐसी भयावह शक्ल ली कि पूरा गांव सन्न रह गया। यह घटना बलौदाबाजार के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चरोटी की है।

पुलिस के मुताबिक, ग्राम चरोटी निवासी तेजस्विनी पटेल (26) और उसी गांव के सालिक राम पैकरा (25) के बीच पिछले पांच महीने से प्रेम संबंध थे। दोनों बलौदाबाजार में मजदूरी का काम करते थे। धीरे-धीरे तेजस्विनी को पता चला कि उसका प्रेमी सामान्य नहीं है – उसे महिलाओं के कपड़े पहनने और सोशल मीडिया पर खुद को महिला दिखाने का शौक था।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

साइकोपन की हद पार – 19 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट, महिलाओं के कपड़े पहनकर करता था पोस्ट : सालिक राम ने 19 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना रखे थे। उन पर वह महिलाओं के परिधान पहनकर फोटो डालता था और लड़कियों से चैटिंग करता था। जांच में यह भी सामने आया कि वह अक्सर ‘मर्डर-2’ जैसी हिंसक फिल्में देखता था और अपराध से जुड़ी सामग्री में रुचि रखता था।

तेजस्विनी ने जब यह सब देखा तो उससे दूरी बनानी शुरू कर दी। यह बात सालिक राम को नागवार गुज़री। वह बार-बार रिश्ता दोबारा शुरू करने का दबाव बना रहा था।

डेढ़ बजे बुलाया, इंकार पर हत्या – फिर शव को जला डाला : घटना 24 अक्टूबर की रात करीब डेढ़ बजे की है। आरोपी ने तेजस्विनी को गुड़ी चौक पर बुलाया और उससे रिश्ता फिर जोड़ने की बात की।तेजस्विनी ने मना किया तो सालिक का पागलपन सिर चढ़ गया। उसने पहले चाकू और लकड़ी से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे तेजस्विनी की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद उसने शव को पास के पैरावट (फूस के ढेर) में घसीट कर डाल दिया और आग लगा दी, ताकि पहचान मिटाई जा सके।

सुबह ग्रामीणों ने देखा जला शव : अगली सुबह करीब 7:30 बजे ग्रामीणों ने पैरावट में जले हुए शव को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सिटी कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव के हाथ बंधे हुए थे और धारदार हथियार के गहरे निशान थे – जो स्पष्ट रूप से हत्या की ओर इशारा कर रहे थे।

आरोपी पकड़ाया, पुणे भागने की फिराक में था : पुलिस ने गांव में कैंप लगाकर जांच शुरू की। मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और चैट हिस्ट्री से आरोपी तक पहुंच बनाई गई। सालिक राम वारदात के बाद अपने मामा के घर छिपा हुआ था और पुणे भागने की तैयारी कर रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

आरोपी के घर से महिलाओं के कपड़े, फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल से जुड़ा डेटा और फोटो बरामद हुए हैं। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि वह किन-किन महिलाओं से ऑनलाइन संपर्क में था।

“साइकोपैथ और क्रूर प्रवृत्ति का व्यक्ति” – एसपी भावना गुप्ता : एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवा में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह साइकोपैथ और विकृत मानसिकता का है। वह लंबे समय से महिलाओं के कपड़े पहनने, फर्जी प्रोफाइल से लड़कियों को फँसाने और उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश करता था।

“आरोपी क्रूर मानसिकता का है। उसने वारदात को बेहद योजनाबद्ध ढंग से अंजाम दिया। उसके खिलाफ हत्या, साक्ष्य मिटाने और साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।”
भावना गुप्ता, एसपी बलौदाबाजार

प्रेम का अंत, पागलपन की जीत : तेजस्विनी पटेल की निर्मम हत्या ने पूरे जिले को हिला दिया है। गांव की महिलाएं और युवतियां दहशत में हैं।
यह मामला न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है, बल्कि सोशल मीडिया पर बढ़ते साइको व्यवहार और फर्जी पहचान के खतरों की भी चेतावनी देता है।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!