मोखा हाईस्कूल में कंप्यूटर चोरी का खुलासा : चारों आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान खरीदने वालों पर भी केस

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले में गुरूर पुलिस की सख्ती से एक बड़ी सफलता मिली है, जहां एक स्कूल में हुई कंप्यूटर उपकरणों की चोरी का पर्दाफाश हो गया। चार अपराधियों को पकड़कर पुलिस ने न केवल चोरी की वारदात को सुलझाया, बल्कि माल खरीदने वालों को भी आरोपी बनाया। यह घटना गुरूर पुलिस की स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती को दर्शाती है, जो लगातार अपराधियों की हिम्मत तोड़ रही है। आइए जानें इस केस की पूरी कहानी।
मोखा हाईस्कूल के कंप्यूटर रूम से चोरी की यह वारदात 11-12 अगस्त 2025 की आधी रात को हुई। प्रार्थी नरेंद्र कुमार साहू (50 वर्ष), चिरईगोड़ी निवासी और मोखा स्कूल के शिक्षक, ने अगले दिन 12 अगस्त को बालोद थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने कम्प्यूटर मॉनिटर, सीसीटीवी मॉनिटर, सीपीयू, यूपीएस, कीबोर्ड और माउस चुरा लिया। रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई।
गुरूर पुलिस की बीट सिस्टम पर आधारित तत्परता से चारों संदिग्धों को जल्द पकड़ लिया गया। चोरी के मशरूका को खरीदने वाले भी फरार नहीं हो पाए। उन्हें भी आरोपी बनाकर कार्यवाही की गई। यह सफलता ग्रामीण इलाकों में पुलिस की सक्रियता का उदाहरण है, जो भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाएगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तारीफ की है।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा थानों में बीट प्रणाली को प्रभावी तरीके से संचालित करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन उपरांत अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मशरूका की पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर तथा एसडीओपी गुरूर बोनीफॉस एक्का के मर्गदशन में थाना गुरूर के स्टाफ एवं बीट प्रभारियों के द्वारा लगातार माल मशरूका एवं अज्ञात आरोपियों की पता तलाश किया जा रहा था। संदेही आरोपी वासुदेव सिन्हा जो पूर्व में दीगर राज्य काम करने गया था, वह दीपावली के बाद पुनः दीगर राज्य जाने की प्लान बना रहा था, संदेह पर संदेही वासुदेव सिन्हा एवं उसके साथी लोमेश यादव उर्फ गोलू निवासी ग्राम मोखा से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिन्होने से घटना दिनांक को स्कूल परिसर से उक्त मशरूका चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी गई संपत्ति को चेतन यादव लक्ष्मीनारायण यादव उम्र 25 साल साकिन साल्हेटोला थाना गुरूर एवं दीपक कुरेटी पिता विजय कुमार कुरेटी उम्र 21 साल साकिन जंगलीभेजा थाना गुरूर को बेच देना बताये तथा युपीएस को पुलिस के भय से नहर नाला में फेंक देना बताये। आरोपी लोमेश यादव एवं वासुदेव यादव का धारा 23(2) साक्ष्य अधिनियम 2023 के तहत मेमोरेण्डम कथन लिया गया, जिसके आधार पर चोरी गई मशरूका कम्प्युटर मॉनीटर, सीसीटीव्ही मॉनीटर और सीपीयु, कीबोर्ड को आरोपीगणों से जप्त कर वाजाप्ता शुमार किया गया है। प्रकरण के चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
उक्त प्रकरण को सुलझाने, चोरी गई मशरूका की वाजाप्ता करने तथा आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना में निरीक्षक सुनील कुमार तिर्की थाना प्रभारी गुरूर, बीट प्रभारी प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा एवं विवेक सिन्हा, आरक्षक कोमल साहू , पीताम्बर निषाद, गिवेन्द्र नेताम, दिनेश नेताम, थाना गुरूर की विशेष भूमिका रही।




