रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : तमनार, कोतरारोड़ और पूंजीपथरा में 446 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त – 10 आरोपी गिरफ्तार, 120 हंडियों में लहान नष्ट…

रायगढ़, 16 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तमनार, कोतरारोड़ और पूंजीपथरा पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली। जिलेभर में अलग-अलग जगहों पर की गई संयुक्त कार्रवाई में कुल 446 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई और 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 120 हंडियों में तैयार लहान (कच्ची शराब बनाने का मिश्रण) को मौके पर नष्ट किया गया।
तमनार पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त दबिश : 399 लीटर महुआ शराब जब्त, बड़ी भट्टी ध्वस्त
थाना तमनार प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम बुढ़िया, बागबड़ी, तिहलीरामपुर, झरना और टपरा रंगा में ताबड़तोड़ दबिश दी।
मुखबिर की सूचना पर ग्राम बागबड़ी में आरोपी उपेंद्र कुमार बेहरा (50 वर्ष) और सुरेंद्र कुमार बेहरा (54 वर्ष) के घरों में चल रही अवैध शराब भट्टियों पर छापा मारकर कुल 350 लीटर महुआ शराब जब्त की गई, जबकि करीब 110 हंडियों में रखा लहान नष्ट किया गया। दोनों आरोपी आसपास के गांवों में सप्लाई नेटवर्क चलाते थे।
इसके अलावा –
- ग्राम तिहलीरामपुर से समार तिर्की (35) से 20 लीटर,
- ग्राम झरना से दिनेश खड़िया (32) से 2 लीटर,
- ग्राम बुढ़िया से आनंद कुमार सबर (41) से 16 लीटर,
- और प्रहलाद सिडार (31) से 11 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।
सभी आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
अभियान में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारी व जवान:
निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर, प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन, बनारसी सिदार, देवप्रसाद राठिया, अनूप कुजूर, उषारानी तिर्की, आरक्षक पुष्पेंद्र सिदार, पुरुषोत्तम सिदार, शशि उरांव, तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, आरक्षक महेश पंडा, प्रशांत पंडा, सुरेश सिदार, विकास प्रधान, विक्रम कुजूर, पुष्पेंद्र जाटवर और रविंद्र गुप्ता।
कोतरारोड़ पुलिस ने बाइक से शराब तस्करी कर रहे दो आरोपियों को दबोचा
त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए चल रहे अभियान के तहत कोतरारोड़ पुलिस ने ग्राम जोरापाली के पास रेड कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल से शराब परिवहन कर रहे दो युवकों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम —
- अखिलेश राज (28 वर्ष) निवासी शक्तिनगर, जिला कोरबा (हाल ग्राम जोरापाली),
- शनि चौहान (22 वर्ष) निवासी ग्राम जोरापाली।
दोनों के कब्जे से 20 लीटर हाथभट्टी से बनी महुआ शराब और एक हीरो एच डीलक्स मोटरसाइकिल (CG-13-AC-0948) जब्त की गई।
थाना कोतरारोड़ में दोनों के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पूंजीपथरा पुलिस की दोहरी कार्रवाई : 27 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
इसी अभियान के तहत पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम बिलासखार क्षेत्र में दो अलग-अलग दबिश दी।
पहली कार्रवाई में आरोपी लक्ष्मी प्रसाद कंवर (28 वर्ष) से 13 लीटर,
और दूसरी कार्रवाई में हरिचंद्र राठिया (32 वर्ष) से 14 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।
दोनों पर आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया।
एसपी दिव्यांग पटेल का सख्त संदेश : “अवैध शराब कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने कहा कि रायगढ़ जिले में अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए पुलिस की सभी टीमें एक्शन मोड में हैं।
त्योहारी सीजन में ऐसे अवैध कारोबारियों पर निरंतर और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
मुख्य आंकड़े (संक्षेप में):
- कुल जब्त महुआ शराब — 446 लीटर
- नष्ट किया गया लहान — 120 हंडियां
- गिरफ्तार आरोपी — 10
- जब्त वाहन — 1 मोटरसाइकिल (CG-13-AC-0948)
- थाना — तमनार, कोतरारोड़, पूंजीपथरा




