
कोरबा। कलेक्टर अजीत बंसल की कुर्सी पर संकट गहराता जा रहा है। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने 14 बिंदुओं में गंभीर आरोपों की झड़ी लगा दी है और सरकार पर दबाव बनाने सीधा सीएम हाउस घेरने का ऐलान कर दिया है।
- 📌 कमिश्नर बिलासपुर सुनील सोनी से मांगी गई जांच रिपोर्ट, शुक्रवार तक सौंपे जाने की संभावना।
- 📌 कंवर की मांग साफ़ “कलेक्टर हटाओ, वरना धरना झेलो।”
- 📌 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले “आरोपों की जांच होगी, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय।”
- 📌 सूत्रों के मुताबिक, सीएम खुद कंवर से सीधे चर्चा कर सकते हैं।
कंवर का सीधा वार है कि अजीत बंसल ने प्रशासनिक मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाई हैं, और जब तक उन्हें हटाया नहीं जाता, वे चैन से नहीं बैठेंगे।
👉 अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि शुक्रवार को आने वाली जांच रिपोर्ट कलेक्टर को बचाएगी या सत्ता गलियारों में उनकी गिनती शुरू हो चुकी है?



