
रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को खौफनाक वारदात सामने आई है। ग्राम गाला निवासी बलराम सारथी (30) की खून से लथपथ लाश बरपाली गांव में उसके ससुराल घर के ठीक बगल में मिली। मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान थे, जिससे साफ है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है।
प्रेम विवाह और हालिया विवाद की कड़ी? – जानकारी के मुताबिक, बलराम ने बरपाली की ही एक युवती से प्रेम विवाह किया था। दंपती के तीन छोटे बच्चे हैं। बताया जाता है कि महज़ एक सप्ताह पहले ही बलराम अपने ससुराल आकर रहने लगा था। बुधवार दोपहर उसकी लाश गांव के ही पंचराम राठिया के आंगन में खून से सनी हालत में पाई गई।
मौके पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। गुरुवार को फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल पर बारीकी से जांच की। प्राथमिक जांच में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने ग्रामीणों और मृतक के परिचितों से पूछताछ तेज कर दी।
नाबालिग हिरासत में : पुलिस ने शक के आधार पर एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। मामले की तह तक जाने के लिए उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।
एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने कहा – “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट होगा। फिलहाल हत्या का कारण और आरोपी की संलिप्तता की जांच की जा रही है।”
अब बड़ा सवाल यह है कि आख़िर किसने और क्यों बलराम की हत्या की? पुलिस की जांच से ही इस रहस्यमयी हत्या का राज़ खुलेगा।




