लैलूंगा : पंचायत भवनों से लेकर स्कूल–अस्पताल तक कचरे के ढेर, प्रशासन का निर्देश – अब नहीं चलेगी गंदगी!…

रायगढ़। जिले के जनपद पंचायत लैलूंगा के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। पंचायत परिसरों से लेकर स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र और नालियों तक गंदगी पसरी है, जिसके चलते न सिर्फ संक्रमण और बीमारियाँ फैल रही हैं, बल्कि शासन के स्वच्छता अभियान की पोल भी खुल रही है।
दरअसल, 29 अगस्त को हुई जनपद पंचायत लैलूंगा की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक में साफ तौर पर स्वीकार किया गया कि ग्राम पंचायतों में परिषदीय परिसरों की नियमित साफ–सफाई नहीं हो रही है। कचरा, गंदगी और अव्यवस्था ने हालात बिगाड़ दिए हैं। यही वजह है कि जनपद पंचायत लैलूंगा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अब पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
पत्र में कहा गया है कि –
पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, हाट–बाज़ार, शौचालय, हैंडपंप, नाली आदि स्थानों की साफ–सफाई तत्काल कराई जाए और हर पंचायत स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर इसकी रिपोर्ट भी दी जाए।
पंचायतों की सुस्ती से जनता परेशान : गाँवों में कचरे और गंदगी का अंबार इस बात का सबूत है कि पंचायतों ने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से ठंडी बस्ते में डाल दी थी। अब जब जनपद पंचायत से चेतावनी मिली है, तब कहीं जाकर व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही जा रही है। सवाल यह है कि पंचायत सचिव और सरपंचों को जनता की नहीं, बल्कि केवल नोटिस की परवाह क्यों होती है?
जनता को जोड़ा जाएगा अभियान से : जनपद पंचायत ने साफ कहा है कि गाँव – गाँव में स्वच्छता अभियान चलाते समय न केवल अधिकारी – कर्मचारी बल्कि आम जनता की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। ताकि गाँव में सफाई व्यवस्था सिर्फ कागजों पर नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर दिख सके।



