तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने मवेशियों को रौंदा, ग्रामीणों का फूटा ग़ुस्सा – चक्काजाम, FIR की मांग पर बवाल….

रायगढ़। कोतरा रोड थाना क्षेत्र में बुधवार रात लापरवाह ट्रेलर चालक की मनमानी ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। जिंदल की ओर से भगवानपुर की तरफ जा रहे ट्रेलर ने सड़क पर बैठे मवेशियों को बेरहमी से कुचल डाला। हादसे में एक मवेशी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
गांववालों का फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरे लोग : रात करीब 10:30 बजे हुए इस हादसे की खबर फैलते ही गांववाले और गौ सेवक मौके पर उमड़ पड़े। ग़ुस्साए ग्रामीणों ने FIR और सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस पर बढ़ा दबाव, समझाइश के बाद खुला जाम : सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज खुद हालात काबू में करने पहुंचे। ग्रामीण FIR दर्ज करने पर अड़े रहे। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला।
चालक हिरासत में, जांच जारी : थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के जिम्मेदार ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। वाहन को भी कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
⚡ लापरवाही से मौत, अब ग्रामीणों की मांग—दोषी पर सख्त कार्रवाई और पीड़ितों को मुआवजा।




