दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक ;आयोजकों को सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था के निर्देश…

रायगढ़। आगामी दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में मंगलवार को शांति समिति की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रशासन, पुलिस और नगर निगम अधिकारियों ने शहरभर की दुर्गा आयोजन समितियों के पदाधिकारियों से संवाद कर उत्सव को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम ने की। उन्होंने आयोजक समितियों से कार्यक्रमों की रूपरेखा ली और दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना से लेकर विसर्जन तक की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।
पंचमी से प्रतिमा स्थापना : अधिकांश समितियों ने बताया कि वे पंचमी (26 सितंबर) से प्रतिमा स्थापना करेंगे। कई स्थानों पर कलश यात्रा और करमा नृत्य के साथ प्रतिमाओं को पंडालों तक लाने की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में यातायात पुलिस और संबंधित थाने को पूर्व सूचना देना आवश्यक होगा, ताकि सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में दिक्कत न हो।
सुरक्षा और व्यवस्था के निर्देश : अधिकारियों ने समितियों को निर्देश दिए कि –
- पंडालों में अस्थायी कनेक्शन लेकर सुरक्षित बिजली व्यवस्था की जाए।
- प्रत्येक पंडाल में डस्टबिन रखा जाए और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
- भीड़ नियंत्रण के लिए वालंटियर तैनात किए जाएं।
- सड़कों पर वाहनों की पार्किंग न की जाए।
- रात्रि सुरक्षा के लिए समिति के कम से कम 2 सदस्य पंडाल में मौजूद रहें।
- पंडालों में फूहड़ गीत न बजाकर धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा बनाए रखें।
डीसीपी ट्रैफिक ने निर्देश दिए कि पंडालों का आकार ऐसा न हो जिससे यातायात प्रभावित हो। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में प्रतिमाएं स्थापित होती हैं, इसलिए वैकल्पिक मार्ग भी चिन्हित कर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
विसर्जन स्थल तय : नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष विजयपुर और टुर्कुमुडा तालाब को मुख्य विसर्जन स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। हालांकि, समितियों द्वारा अन्य स्थानों की मांग पर निगम ने आवश्यक प्रबंध करने का आश्वासन दिया।
नवरात्र पर मांस वितरण पर रोक की मांग : बैठक में कई समितियों ने नवरात्र पर्व के दौरान मांस विक्रय पर रोक लगाने की मांग रखी। अधिकारियों ने कहा कि इस पर उचित स्तर पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में रहे मौजूद : बैठक में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री उत्तम प्रताप सिंह, नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल, अमित शुक्ला, प्रशांत राव, नगर निगम से सुरेंद्र प्रताप, कुमार यादव, सूरज देवांगन सहित बड़ी संख्या में विभिन्न थाना क्षेत्रों की आयोजन समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में शहर के हंडी चौक, सत्तीगुड़ी चौक, कोतरारोड, हटरी चौक, दानीपारा, राजीव नगर, कैलाश नगर, रामभांठा, धोबी पारा, जोगीडिपा, इंदिरा नगर, गांजा चौक, कोष्टापारा, दरोगा पारा, गुजराती नवरात्रि, गांधीगंज, संजीवनी नर्सिंग होम, बुढ़ी माई दुर्गा उत्सव, आदर्श कला समिति समेत कई इलाकों की समितियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा कोतरारोड, चक्रधरनगर और जूटमिल थाना क्षेत्रों की आयोजन समितियों के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।