रायगढ़

झगड़ा–विवाद करने वाले पांच व्यक्तियों पर जूटमिल पुलिस की कार्रवाई, धारा 170 BNSS के तहत भेजा गया जेल…

रायगढ़, 11 सितंबर। शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर रायगढ़ पुलिस ने सख्ती बरतते हुए जूटमिल थाना क्षेत्र से पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में की गई।

पुलिस ने बताया कि तीन अलग-अलग मामलों में उपद्रव करने वाले आरोपियों के खिलाफ धारा 170, 126 और 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई है।

पहला मामला – एफसीआई गोदाम इलाके में रहने वाले गोविंदा सिंह (30 वर्ष, पिता मदन सिंह) ने अपने ही मोहल्ले के एक व्यक्ति से 26 अगस्त को विवाद किया था। गुरुवार को जब पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची, तो आरोपी ने पुलिस स्टाफ के सामने ही गाली-गलौज करते हुए गवाहों को धमकी दी और फिर से झगड़े पर उतारू हो गया। पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर थाने लाया।

दूसरा मामला – छातामुड़ा चौक पर फेरी लगाने वाले तीन युवक –

  • शाहीन खान (30 वर्ष, पिता अनिस खान)
  • राजिन खान (27 वर्ष, पिता लतीफ खान)
  • आरिफ खान (19 वर्ष, पिता सूरज खान)
    सभी निवासी खडेराभान, थाना सानोदा, जिला सागर (मध्यप्रदेश), हाल मुकाम मिनीमाता चौक धर्मशाला रायगढ़ – रहवासियों की पूछताछ पर हंगामा करने लगे। पुलिस ने समझाइश दी, लेकिन वे नहीं माने। अंततः पेट्रोलिंग टीम ने तीनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।

तीसरा मामला : सोनूमुड़ा काली मंदिर के पास गुरुवार देर रात बलराम साहू (26 वर्ष, पिता स्व. जगमोहन साहू) शराब के नशे में मोहल्लेवासियों से गाली-गलौज कर रहा था। शिकायत पर पहुंची पुलिस के सामने भी उसने मोहल्ले के लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

पुलिस की सख्त कार्यवाही : तीनों मामलों में आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर इस्तगासा क्रमांक 192/2025, 193/2025 और 194/2025 पंजीबद्ध किया गया। शांति भंग की आशंका देखते हुए जूटमिल पुलिस ने आरोपियों को एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल दाखिल कराया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, आरक्षक धनेश्वर उरांव और जितेश्वर चौहान की सक्रिय भूमिका रही।

Sima Sidar

जिला प्रभारी : रायगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!