रायगढ़

छाल और जूटमिल पुलिस ने किया शिक्षकों, छात्रों व समाजसेवियों का सम्मान

गांव की सुरक्षा और सामाजिक सहयोग को लेकर थानों में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम…

रायगढ़, 7 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में थाना छाल और थाना जूटमिल में शनिवार को विशेष बैठक और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कोटवारों की बैठक भी हुई, जिसमें थाना प्रभारियों ने उन्हें गांव की सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

थाना छाल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने की। उन्होंने कोटवारों से कहा कि वे गांव में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों, विवादों और आपराधिक घटनाओं की तत्काल सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कोटवारों को गांव और थाना पुलिस के बीच महत्वपूर्ण सेतु बताया।

बैठक के बाद क्षेत्र के शिक्षकों, छात्रों, कोटवारों और समाजसेवियों को उत्कृष्ट कार्यों और सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में शामिल रहे –

  • शिक्षक परमानंद पटेल (शा.उ.मा.वि. पुसल्दा)
  • शिक्षक रंजीत तिर्की (शा.उ.मा.वि. छाल)
  • छात्र लक्ष्य दास महंत (कक्षा 7वीं, हरिओम पब्लिक स्कूल छाल)
  • छात्रा तनुजा चौहान (कक्षा 7वीं, लात)
  • कोटवार अनारदास महंत (सिंघीझाप)
  • कोटवार बोधदास (ग्राम बंगरसुता)
  • सीताराम राठिया (ग्राम कीदा – ट्रिपल मर्डर केस में सहयोग हेतु)
  • ताराचंद राठिया (ग्राम गेरवानी – विक्षिप्त महिला को उसके परिवार से मिलाने हेतु)
  • समाजसेवी विजय राठिया (विशेष योगदान हेतु)।

इसी तरह थाना जूटमिल में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने कोटवारों को दिशा-निर्देश दिए और क्षेत्र के शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों, छात्र-छात्राओं और पुलिस मित्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मानित व्यक्तियों में शामिल रहे –

  • अस्रिता एक्का, महिला स्वास्थ्य संयोजक (आरोग्य मदिर, पटेलपाली)
  • किरण यादव, महिला स्वास्थ्य संयोजक (आरोग्य मदिर, तरकेला)
  • धरम सिंह नायक, सहायक शिक्षक (वि. विद्यालय तरकेला)
  • लता महंत, सहायक शिक्षक (केनापाली)
  • छात्रा कोमल प्रधान (कक्षा 8वीं, 89.83%, विद्यालय डूमरमुडा)
  • छात्र नितेश मालाकार (कक्षा 10वीं, 81%, विद्यालय कोडातराई)
  • पुलिस मित्र हरिशंकर साव (ग्राम कोडातराई)
  • पुलिस मित्र दुर्बीकानंद पटेल (ग्राम केनापाली)
  • कोटवार शिवदयाल सिदार (ग्राम तरकेला)
  • कोटवार पदमा बाई सिदार (ग्राम केसला)।

कार्यक्रम में थाना स्टाफ सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के जिम्मेदार नागरिकों को सम्मान मिलता है और पुलिस-जन सहयोग और मजबूत होता है।

Sima Sidar

जिला प्रभारी : रायगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!