
कोरबा | शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर स्थित होटल चंदेला (Hotel Chandela) में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब होटल के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव बरामद हुआ। युवती अपने पुरुष मित्र के साथ होटल में रुकी थी, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला? – पुलिस सूत्रों और होटल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली 20 वर्षीय संध्या दास (पिता: कौशल दास) और जांजगीर जिले का ही निवासी राकेश कुमार मानिकपुरी एक दिन पहले कोरबा पहुंचे थे। दोनों ने होटल चंदेला में चेक-इन किया और उन्हें रूम नंबर 207 आवंटित किया गया।
युवक और युवती ने होटल रजिस्टर में एंट्री के दौरान बताया था कि वे शहर में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं। गुरुवार की रात दोनों बाहर से घूमकर आए और अपने कमरे में चले गए।
सुबह हुआ खुलासा : शुक्रवार की सुबह जब काफी देर तक रूम नंबर 207 का दरवाजा नहीं खुला और अंदर से कोई हलचल नहीं हुई, तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ। उन्होंने कमरे के पास जाकर आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका होने पर मास्टर की (Master Key) या दूसरी चाबी से दरवाजा खोला गया।
अंदर का नजारा देखकर कर्मचारी सन्न रह गए। बिस्तर पर संध्या दास की लाश पड़ी थी, जबकि उसके साथ रुका युवक राकेश कुमार कमरे से गायब था। कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
पुलिस और फोरेंसिक टीम की कार्रवाई : घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस की टीम और नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने कमरे से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं।
जांच के अहम बिंदु :
- सीसीटीवी फुटेज: पुलिस होटल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि आरोपी राकेश कुमार होटल से कब और कैसे निकला।
- परिजनों को सूचना: मृतिका के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान अकलतरा के मरकाडीह निवासी संध्या दास के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।
- हत्या या आत्महत्या?: पुलिस अभी इसे संदिग्ध मौत मान रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवती की हत्या की गई है या यह आत्महत्या का मामला है। हालांकि, युवक का फरार होना उसे संदेह के घेरे में खड़ा करता है।
पुलिस का बयान : पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है। फरार युवक राकेश कुमार मानिकपुरी की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



