अंबिकापुर

सीतापुर बवाल : आरोपियों पर प्रशासन का ‘बुलडोजर प्रहार’, 6 और गिरफ्तार; अब तक कुल 19 सलाखों के पीछे…लापरवाही पर थानेदार नपे…

सरगुजा। जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी समारोह में हुए विवाद और उसके बाद सीतापुर में मचे उत्पात पर प्रशासन ने अब ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपना ली है। बवाल के बाद सरगुजा पुलिस और प्रशासन ने एक्शन मोड में आते हुए गुरुवार को आरोपियों के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला दिया, वहीं लापरवाही बरतने वाले टीआई (TI) पर गाज गिरी है।

(पूर्व में गिरफ्तार 13 आरोपी…)

अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, आरोपियों में हड़कंप : सीतापुर में शांति भंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा संदेश दिया है। पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को नेशनल हाईवे-43 के किनारे आरोपियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया।

  • ​सोनतराई चौक पर सड़क किनारे चल रहे बिरयानी ठेले को तोड़कर जब्त कर लिया गया।
  • ​नए बस स्टैंड स्थित दो दुकानों को सील कर दिया गया।
  • ​मुख्य आरोपी महफूज आलम के घर पर नगर पंचायत ने नोटिस चस्पा कर दिया है, जिसमें शासकीय भूमि पर बने मकान के दस्तावेज तलब किए गए हैं। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से आरोपियों के खेमे में हड़कंप मच गया है।

अब तक 19 गिरफ्तार, फॉर्च्यूनर और बाइक जब्त : पुलिस ने मामले में फरार चल रहे 6 और आरोपियों को दबोच लिया है। इससे पहले 13 आरोपी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके थे, जिससे कुल गिरफ्तारियों की संख्या अब 19 हो गई है।

गुरुवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हसरत उल्लाह खान, महकूं आलम, वाजिद खान, आसिफ खान उर्फ निक्कू, ज्वाला दास महान, अंबिका दास महंत और चंदन दास शामिल हैं। इनके पास से घटना में इस्तेमाल फॉर्च्यूनर कार और बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस ने सभी पर बीएनएस (BNS) की गंभीर धाराओं और एसटी-एससी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

एसपी का डंडा : थानेदार लाइन अटैच – सीतापुर में हुए इस बड़े बवाल और दो दिनों तक चले चक्काजाम के पीछे पुलिस की शुरूआती लापरवाही भी सामने आई है। एक पक्ष की रिपोर्ट न लिखने और स्थिति को संभालने में नाकाम रहने पर सरगुजा एसपी राजेश अग्रवाल ने कड़ा एक्शन लिया है।

  • ​तत्कालीन थाना प्रभारी सीआर चंद्रा को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है।
  • ​उनकी जगह उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह को सीतापुर थाने की कमान सौंपी गई है, जिन्होंने गुरुवार शाम पदभार ग्रहण कर लिया।

क्या था पूरा मामला? – टोकोपारा के एक समुदाय विशेष के युवकों ने उरांवपारा में शादी समारोह के दौरान घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की थी। इसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया था और सीतापुर नगर बंद रहा। अब प्रशासन की सख्ती के बाद नगर में स्थिति नियंत्रण में है।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!