
फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले में जुए की बुराई पर लगाम कसने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। थाना बालोद की टीम ने गुप्त सूचना पर छापा मारकर 13 जुआरियों को धर दबोचा, जबकि उनके कब्जे से 3 लाख 33 हजार 720 रुपये की नकदी समेत जुआ सामग्री जब्त की गई। बालोद एसपी योगेश पटेल के सख्त निर्देशों का असर दिखा, जो जुए के कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से दिए गए थे। यह कार्यवाही न केवल कानून का पालन दर्शाती है, बल्कि सामाजिक बुराई के खिलाफ प्रशासन की प्रतिबद्धता को भी उजागर करती है। जुआ जैसे व्यसन से परिवार तबाह होते हैं, इसलिए ऐसी सतर्कता जरूरी है ताकि युवा वर्ग गलत राह से बच सके।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत चलाई गई यह कार्यवाही जिले भर में जुए पर नकेल कसने की मुहिम का हिस्सा है। बालोद एसपी योगेश पटेल (भापुसे) ने सभी थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को स्पष्ट आदेश जारी किए थे कि क्षेत्र में जुआ खेलने या खिलाने वालों पर कोई ढील न बरती जाए। इन निर्देशों के अनुपालन में ही थाना बालोद की टीम ने त्वरित कदम उठाया। 14 नवंबर 2025 को शाम के समय, ग्राम परेंगुड़ा स्थित गुलाब ढाबा के पिछवाड़े एक बगीचे के खेत में जुए की फड़ लगने की टिप मिली। यह जगह आम लोगों से अलग-थलग थी, जहां जुआरी बेधड़क दांव लगा रहे थे।

संयुक्त रेड टीम, जिसमें स्थानीय पुलिसकर्मी शामिल थे, मौके पर पहुंची और अचानक दबिश दी। वहां 13 जुआरियों को ताश के पत्तों के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। जांच में पाया गया कि वे धारा 3(2) के तहत प्रतिबंधित गतिविधि में लिप्त थे। जब्त सामान में 3,33,720 रुपये की नगदी, एक जोड़ी ताश (52 पत्ते), दो चार्जिंग बल्ब और एक लाल रंग की दरी शामिल है। ये वस्तुएं जुए की फड़ के लिए इस्तेमाल हो रही थीं। सभी आरोपी स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं, जिन्होंने जुए के लालच में अपनी कमाई दांव पर लगा रखी थी।
थाना बालोद में अपराध क्रमांक 489/2025 दर्ज कर 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में जुआरियों ने कबूल किया कि वे नियमित रूप से इस फड़ पर इकट्ठा होते थे। एसपी योगेश पटेल ने कहा कि यह कार्यवाही जिले में जुए के खिलाफ निरंतर अभियान का हिस्सा है। आने वाले दिनों में और सख्ती की जाएगी, ताकि कोई भी अपराधी बचे नहीं।
आरोपी गणों के नामः-
- गुलाम सरवर तिगाला पिता मोहम्मद जब्बार तिगाला उम्र 40 वर्ष पता- दुधली बालोद थाना व जिला बालोद
- समीर खान पिता समद खान उम्र 34 वर्ष पता जवाहरपारा बालोद
- मुकेश जैन पिता स्व. मानक चन्द जैन उम्र 49 वर्ष पता- दुधली मालीघोरी
- रोशन जैन पिता स्व. नेमीचंद जैन उम्र 33 वर्ष पता मरारपारा बालोद
- अंकित सोमानी पिता राधेश्याम सोमानी उम्र 38 वर्ष पता बुढ़ापारा बालोद
- रंजीत कविराज पिता माधव कविराज उम्र 44 वर्ष पता झलमला बालोद
- तनिश जैन पिता अजय जैन उम्र 23 वर्ष पता वार्ड क्र0 10 हाई स्कूल रोड बालोद
- दिनेश टण्डन पिता दाउ लाल टण्डन उम्र 39 वर्ष पता झलमला बालोद
- सुप्रीत शर्मा पिता जुगल किशोर उम्र 33 वर्ष पता- गंजपारा बालोद
- फरीद कत्याल पिता हरचरण सिह उम्र 33 वर्ष पता आमापारा बालोद
- योगेश जैन पिता प्रकाश जैन उम्र 35 वर्ष पता- मरारपारा बालोद
- प्रवीण महेश्वरी पिता प्रकाश महेश्वरी उम्र 34 वर्ष पता- जवाहरपारा बालोद
- दीपक धनंजय पिता बाबूलाल धनंजय उम्र 27 वर्ष पता कुन्दरूपारा बालोद
विशेषज्ञों का मानना है कि जुआ प्रतिषेध अधिनियम के सख्त प्रावधानों का प्रभावी उपयोग से ही ऐसी बुराइयों पर अंकुश लगेगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तारीफ की, लेकिन अपील की कि ग्रामीण इलाकों में भी निगरानी बढ़ाई जाए। यह घटना जुए के सामाजिक-आर्थिक नुकसान को फिर से उजागर करती है, जहां छोटे-मोटे दांव परिवारों को बर्बादी की ओर धकेल देते हैं। प्रशासन की यह पहल सराहनीय है, जो कानून के राज को मजबूत बनाएगी।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना बालोद के निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, प्र.आर. 1732 योगेश सिन्हा, प्र.आर. 1603 दुर्योधन यादव, आरक्षक 339 संजय सोनी, आरक्षक 1948 बनवाली साहू, आरक्षक 457 भुपेश साहू, आरक्षक 100 उमाशंकर सिन्हा, आरक्षक 68 भुवन ध्रुव, आरक्षक 147 जितेन्द्र सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।




