जशपुर

ऑपरेशन अंकुश में जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : फरार तीन गांजा तस्कर उड़ीसा से गिरफ्तार, जेल भेजे गए…

•  बागबहार के निगरानी बदमाश रामप्रताप यादव के परिवार की गिरफ्तारी, तस्करी नेटवर्क का खुलासा…

जशपुर। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने चलाए जा रहे “ऑपरेशन अंकुश” के तहत जशपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएँ और एक पुरुष शामिल हैं तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं।

🔹 छापेमारी में मिला था 16 किलो गांजा : मामला थाना बागबहार क्षेत्र के ग्राम कुकरगांव, मोहनीपूरी का है। दिनांक 24 अगस्त 2025 को पुलिस ने निगरानी बदमाश रामप्रताप यादव के घर पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान रामप्रताप यादव, उसकी पत्नी, बेटी और बहू ने पुलिस दल से विवाद करते हुए घर में ताला लगाकर फरार हो गए थे।
जब पुलिस ने विधिवत ताला तोड़कर घर की तलाशी ली, तो सोफे के नीचे, कूलर के अंदर और स्कॉर्पियो वाहन में छिपाकर रखा 16 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया था, जिसकी कीमत लगभग ₹4.5 लाख आँकी गई थी।

🔹 मुख्य आरोपी पहले ही जेल में : मुख्य आरोपी रामप्रताप यादव को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। वहीं फरार तीन आरोपियों नूरपति यादव (27 वर्ष), गुलाबी उर्फ गुलापी यादव (42 वर्ष) और शांति उर्फ नूरो बाई (24 वर्ष)  की लगातार पतासाजी जारी थी।

🔹 उड़ीसा से पकड़े गए आरोपी : मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अशोक शर्मा के नेतृत्व में टीम ने उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के ग्राम वलींगा में दबिश दी और तीनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जशपुर लाया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि गांजा उन्हें रायगढ़ क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बिक्री के लिए दिया था। उक्त व्यक्ति की पहचान कर ली गई है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

🔹 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई : आरोपियों के खिलाफ थाना बागबहार में धारा 8, 20(बी)(2)(सी) और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन और स्कूटी को भी जब्त किया है।

🔹 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि,

“बागबहार क्षेत्र में नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर पुलिस की निगरानी लगातार जारी है। फरार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”

🔹 पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय : इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक अशोक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद साहू, प्रधान आरक्षक लव चौहान, महिला प्रधान आरक्षक अलिका पैंकरा, आरक्षक पवन पैंकरा और अजय खेस की भूमिका सराहनीय रही।

जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन अंकुश” अब मादक पदार्थ तस्करों के लिए बना खौफ का नाम।
फरार आरोपी पकड़े गए, नेटवर्क की जड़ें उखाड़ने में जुटी पुलिस।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button