
• गुजरात से बंगाल जा रही अवैध तंबाकू की बड़ी खेप जशपुर में धराशायी, तस्करों में मचा हड़कंप!…
जशपुर (04.12.2025): जशपुर पुलिस ने एक बार फिर नशे के अंतर्राज्यीय सिंडिकेट की कमर तोड़ दी है। SSP शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चल रहे ‘ऑपरेशन आघात’ ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। पुलिस ने आज लोदाम बॉर्डर पर फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी कर गुजरात से सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) जा रहे एक ट्रक को धर दबोचा, जिसमें लाखों का अवैध कच्चा तंबाकू भरा हुआ था।
क्या है पूरा मामला? – मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर लोदाम पुलिस अलर्ट मोड पर थी। जैसे ही अशोक लीलैंड ट्रक (UP 78 LN 0509) बॉर्डर पर पहुंची, निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे और उनकी टीम ने उसे घेर लिया।
- बरामदगी : ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस के होश उड़ गए। अंदर 271 बोरियों में ठूँस-ठूँस कर भरा अवैध कच्चा तंबाकू मिला।
- कीमत : जप्त माल की कीमत 5,18,932/- (पाँच लाख अठारह हजार) रुपये आंकी गई है।
- आरोपी गिरफ्तार : ट्रक चालक अवधेश सिंह (40) निवासी उन्नाव (UP) को हिरासत में लिया गया है।
फर्जीवाड़े का खेल उजागर : शातिर तस्कर पुलिस की आँखों में धूल झोंकने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा ले रहे थे। ट्रक के नंबर और माल के बिल्टी नंबर में भारी अंतर पाया गया। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो ड्राइवर के पसीने छूट गए और उसने कबूला कि यह माल गुजरात से सिलीगुड़ी खपाने के लिए ले जाया जा रहा था।
4 दिन में दूसरी बड़ी कार्यवाही : जशपुर पुलिस फुल एक्शन मोड में है! अभी 4 दिन पहले ही (29 नवंबर को) पुलिस ने इसी रूट पर 2 ट्रकों से 200 बोरी अवैध तंबाकू जप्त किया था। यानी एक हफ्ते के अंदर पुलिस ने तस्करों की लाखों की चोट पहुंचाई है।
क्या कहा पुलिस कप्तान ने? – SSP शशि मोहन सिंह ने तस्करों को खुली चेतावनी देते हुए कहा:
“जशपुर में नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति लागू है। हम सिर्फ माल नहीं पकड़ रहे, बल्कि तस्करी की पूरी चेन को तोड़ने का काम कर रहे हैं। तस्कर चाहे कोई भी जुगाड़ लगा लें, जशपुर पुलिस की नजर से नहीं बच पाएंगे।”
पुलिस की अपील: आम जनता अपनी आँखें खुली रखें। नशे के अवैध कारोबार की कोई भी सूचना हो तो पुलिस को दें, आपका नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।




