जशपुर

जशपुर में ‘नकली सोने’ का असली खेल! 10 लाख की ठगी करने ‘क्रेटा’ से पहुंचे थे जालसाज, सुनार की एक कसौटी ने खोल दी पोल…

• 450 ग्राम सोने की बिस्किट, वीडियो कॉल पर सौदा और फिर पुलिस का शिकंजा; जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…

जशपुर। कहते हैं ‘हर पीली चमकने वाली चीज सोना नहीं होती’, और इसी कहावत को सच साबित करते हुए जशपुर पुलिस ने 10 लाख रुपये की बड़ी ठगी को नाकाम कर दिया है। सस्ते सोने के लालच में फंसाने आए तीन शातिर ठगों को लोदाम पुलिस ने उस वक्त दबोच लिया, जब वे नकली बिस्किट थमाकर रफूचक्कर होने की फिराक में थे। घटना फिल्मी स्टाइल में अंजाम दी गई, लेकिन पीड़ित की सूझबूझ ने आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

वीडियो कॉल से बिछाया जाल, ‘सस्ते सोने’ का दिया लालच : बलरामपुर जिले के कुसमी निवासी कलाम खान ने जशपुर के लोदाम क्षेत्र के रहने वाले फिरोज हजाम को अपने जाल में फंसाया। आरोपी ने बताया कि उसे कहीं से 450 ग्राम सोने की बिस्किट मिली है और वह उसे बहुत सस्ते दाम में बेचना चाहता है। भरोसे के लिए वीडियो कॉल पर सोने की चमक भी दिखाई गई। फिरोज झांसे में आ गया और 10 लाख रुपये में सौदा तय हो गया।

क्रेटा कार से डिलीवरी देने पहुंचे, मांगा एडवांस : तय योजना के मुताबिक, 1 दिसंबर को आरोपी कलाम अपने दो साथियों शंकर लाल भगत और बिहारी तिर्की के साथ ‘क्रेटा कार’ से ग्राम जामटोली (भलमंडा) पहुंचा। आरोपियों ने फिरोज से कहा, “सोना देखना है तो पहले विश्वास के लिए कुछ एडवांस दो।” फिरोज ने 10 हजार रुपये दे दिए। लेकिन जब बाकी रकम की मांग हुई, तो फिरोज का माथा ठनका।

सुनार ने जैसे ही पत्थर पर घिसा, उड़ गए होश : फिरोज ने होशियारी दिखाते हुए कहा कि वह पूरा पैसा तभी देगा जब सुनार से जांच कराएगा। उसने लोदाम से एक सुनार को मौके पर बुला लिया। सुनार ने जैसे ही बिस्किट को चेक किया, उसने साफ कह दिया— “यह सोना नकली है।”

भांडा फूटते देख फिरोज ने अपने 10 हजार रुपये वापस मांगे, तो आरोपी धमकाने लगे कि “चुपचाप 10 लाख दो और नकली सोना ले जाओ, वरना 10 हजार भी भूल जाओ।”

पुलिस की एंट्री और ‘गेम ओवर’ : ठगी का अहसास होते ही फिरोज ने लोदाम पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे अपनी टीम (प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, आरक्षक सुशील एक्का व अमर मिंज) के साथ बिजली की गति से मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी :

  1. कलाम खान (26 वर्ष)
  2. शंकर लाल भगत (45 वर्ष)
  3. बिहारी तिर्की (55 वर्ष) (सभी निवासी: ग्राम करकली, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर)

क्या कहा एसएसपी ने? – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से नकली सोने की बिस्किट, घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार और मोबाइल जब्त किए गए हैं। आरोपियों ने यह नकली सोना यूपी के किसी व्यक्ति से लाना बताया है, जिसकी जांच जारी है। तीनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!