
फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। जिले के दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र के शिकारीटोला गांव के पास शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे पायल ट्रेवल की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस क्रमांक सीजी 07 सीजे 6003, जो रायपुर से बीजापुर जा रही थी, उसमें लगभग 30-32 लोग सवार थे। हादसे में करीब 20 यात्रियों को चोट लगी, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बस कुसुमकसा से लगभग 2 किलोमीटर आगे शिकारीटोला मोड़ पर तेज गति के कारण नियंत्रण खो बैठी और पलट गई। घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय शहीद अस्पताल व दल्ली राजहरा के आसपास प्राथमिक उपचार दिलाया गया। गंभीर रूप से घायल डॉ. मेहुल सुराना को रायपुर रैफर किया गया है। हादसे के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है तथा फरार चालक की तलाश जारी है। प्रशासन और पुलिस राहत कार्य में जुटे हुए हैं। घायलों का इलाज शहीद अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा तेज रफ्तार और असावधानी का नतीजा माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों की संख्या न होने की जानकारी दी है, लेकिन सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।




