रायगढ़ में रहस्यमयी मौत से सनसनी : जिंदल प्लांट के मजदूर की लाश उच्चभिट्ठी डैम किनारे मिली, आंख से बह रहा था खून परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…

रायगढ़। जिले के कोतरारोड थाना क्षेत्र में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब उच्चभिट्ठी डैम के पास 43 वर्षीय मजदूर प्रभुनाथ चौहान की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी मिली। मृतक जिंदल प्लांट में एक ठेकेदार के अधीन मजदूरी करता था और दो दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था।
जानकारी के मुताबिक, प्रभुनाथ चौहान मूल रूप से जैजेपुर का रहने वाला था और बीते पांच सालों से कोसमपाली के श्रमिक विहार कॉलोनी में रहकर जिंदल फैक्ट्री में काम करता था। वह शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। शुक्रवार की रात घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने शनिवार देर रात उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतरारोड थाने में दर्ज कराई थी।
रविवार सुबह जब डैम किनारे एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली, तो तत्काल थाना प्रभारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव की पहचान प्रभुनाथ चौहान के रूप में की गई।
शुरुआती जांच में शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन आंख के पास से खून बहने के निशान देखने पर हत्या की आशंका गहराने लगी है। परिजनों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह सामान्य मौत नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि, “गुमशुदगी की रिपोर्ट शुक्रवार को ही दर्ज की गई थी। रविवार सुबह उच्चभिट्ठी डैम के पास शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। मौत के कारणों की जांच वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है।”
फिलहाल पुलिस हत्या, दुर्घटना या अन्य कारण – सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर भय और आक्रोश दोनों का माहौल है। लोगों का कहना है कि औद्योगिक इलाके में इस तरह मजदूर की रहस्यमय मौत प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है।




