
कोरबा। जिले के करतला थाना क्षेत्र के रवानाडांड गांव में एक 25 वर्षीय युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मृतक की पहचान शिवलाल (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर की रात शिवलाल खाना खाकर अपने कमरे में सो गया था। अगली सुबह जब देर तक वह बाहर नहीं निकला, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो शिवलाल अचेत पड़ा था।
परिजनों ने उसे जीवित समझते हुए तुरंत वाहन से जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बीमारी का कोई इतिहास नहीं, मौत पर सवाल : मृतक के बड़े भाई सुंदरलाल ने बताया कि शिवलाल पूरी तरह स्वस्थ था, उसे किसी प्रकार की बीमारी या परेशानी नहीं थी। शुक्रवार को वह रोज की तरह मजदूरी कर लौटा था और भैंसमा बाजार घूमने गया था। घर लौटकर भोजन करने के बाद अपने कमरे में सो गया था लेकिन फिर कभी नहीं उठा।
सुंदरलाल ने कहा, “सुबह जब आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अंदर जाकर देखा तो वह बेहोश था। हमें समझ नहीं आया कि आखिर उसके साथ क्या हुआ।”
शिवलाल तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। परिवार का मेहनती और जिम्मेदार सदस्य होने के कारण उसकी अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है।
पुलिस जांच में जुटी : जिला अस्पताल चौकी प्रभारी ने अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। मौत के कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर एक स्वस्थ युवक की अचानक मौत के पीछे कौन-सा रहस्य छिपा है।




