
रायगढ़, 31 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जुआ-सट्टा विरोधी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने गुरुवार शाम शहर के कई स्थानों पर दबिश देकर एक महिला सहित चार सट्टा लिखने वालों को रंगे हाथ पकड़ा।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान सट्टा पट्टी लिखने की सूचना पर सर्किट हाउस चौक, बीडपारा और जयस्तंभ चौक क्षेत्र में एक साथ छापेमारी की।
कार्रवाई के दौरान
- अनिल देवांगन (38 वर्ष), निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बोईरदादर रोड से ₹1450 नगद,
- रजिया बेगम (55 वर्ष), निवासी बीडपारा से ₹780 नगद,
- संतोष यादव (34 वर्ष), निवासी मोदी नगर से ₹1050 नगद, और
- अजय उर्फ अज्जू ठाकुर (34 वर्ष), निवासी सोनिया नगर, कोतरारोड़ से ₹1300 नगद व एक वीवो मोबाइल फोन जब्त किया गया।
सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 6, जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जुआ-सट्टा के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।
इस कार्रवाई में निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन, दिलीप कुमार बेहरा, महिला प्रधान आरक्षक बसंती खुंटे, आरक्षक कमलेश यादव, प्रदीप मिंज और रोशन एक्का की सराहनीय भूमिका रही।




