मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद जुआ का खेल! लैलूंगा में मंदिर प्रांगण के पास खुलेआम जुए की फड़, पुलिस पर मिलीभगत के आरोप…

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झगरपुर में एक ओर जहां शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के करकमलों से मंदिर का भव्य उद्घाटन हुआ, वहीं अगली ही रात उसी क्षेत्र में खुलेआम जुए की फड़ सज जाने की खबर से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
रविवार देर रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक के दौरान मंच के पास ही कथित रूप से खुली जगह पर जुआ खिलाया जा रहा था, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों के साथ बच्चे तक पैसे लगाते नजर आए। चौंकाने वाली बात यह है कि हेड कॉन्स्टेबल नंदू पैकरा और सहायक उप निरीक्षक (ASI) हेमंत कश्यप खुद वहीं मौजूद थे और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खुड-खुंडियां जुआ खेलने में शामिल दिखे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह पूरा खेल पुलिस की जानकारी और संरक्षण में चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक, कुछ पुलिस कर्मी मोटी रकम लेकर जुआ फड़ को संचालित होने दे रहे थे, जबकि थाना परिसर से यह घटनास्थल मात्र कुछ ही दूरी पर है।
स्थानीय नागरिकों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि –
“दिन में मुख्यमंत्री मंदिर का उद्घाटन करते हैं और रात को उसी गांव में पुलिस की मौजूदगी में जुआ खेला जाता है। यह धार्मिक स्थल की पवित्रता और कानून दोनों का खुला अपमान है।”
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से तुरंत उच्चस्तरीय जांच और संबंधित पुलिस अधिकारियों व जुआ संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल लैलूंगा थाना पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद हुई इस “जुआ प्रकरण” पर प्रशासन क्या कदम उठाता है — कार्रवाई या चुप्पी?
पूर्व में प्रकाशित खबर :




