धान खरीदी से पहले प्रशासन की सख्ती : दोलंगी में 350 बोरी अवैध धान जब्त, बिचौलियों पर शिकंजा कसना शुरू…

बलरामपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के तहत 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी से पहले बलरामपुर जिला प्रशासन ने बिचौलियों और कोचियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर राजस्व, खाद्य और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें लगातार सक्रिय हैं।
इसी अभियान के तहत रामचंद्रपुर तहसीलदार आईसी यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम दोलंगी में दबिश देकर 350 बोरी अवैध धान जब्त किया है। जांच में पता चला कि ग्राम दोलंगी निवासी नूरानी अंसारी ने बाहर से धान मंगवाकर अपने घर में भंडारित कर रखा था। प्रशासन ने मौके पर कार्रवाई करते हुए पूरा धान जब्त किया और मंडी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
रामानुजगंज एसडीएम आनन्द राम नेताम ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले के किसानों को सरकारी समितियों में बिना किसी बाधा के अपना धान बेचने का अवसर मिले और बिचौलियों की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले में अवैध धान की खरीद-फरोख्त, आवक और भंडारण पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा है कि “किसानों का हक सुरक्षित रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई भी बिचौलिया या कोचिया सरकारी खरीदी प्रणाली में दखल देने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
प्रशासन की इस मुहिम से यह साफ है कि इस बार बलरामपुर में धान खरीदी प्रक्रिया पर सख्त नियंत्रण रहेगा और अवैध कारोबारियों के लिए कोई जगह नहीं बचेगी।




