बस स्टैंड पर यात्री के बैग से 92 हजार की चोरी — कोतवाली पुलिस ने दोनों चोरों को 24 घंटे में दबोचा, पूरी नकदी बरामद…

रायगढ़, 30 अक्टूबर। रायगढ़ के केवडाबाड़ी बस स्टैंड में एक यात्री के बैग से 92 हजार रुपये चोरी करने वाले दो शातिर युवकों को कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पूरी चोरी की रकम बरामद कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मामले की शुरुआत तब हुई जब कटाईपाली (डी) निवासी गजेन्द्र कुमार राठिया पिता पीलीलाल राठिया (24 वर्ष) ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह 28 अक्टूबर को अपने साथी विजय कुमार राठिया के साथ बिलासपुर हाईकोर्ट के कार्य से रायगढ़ आया था। अगले दिन सुबह जब वे बस स्टैंड के पास रुके हुए स्थान पर उठे, तो देखा कि उनके पिट्ठू बैग का चैन खुला हुआ है और उसमें रखे करीब एक लाख रुपये नकद सहित दोनों के पर्स और जरूरी दस्तावेज– आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वोटर आईडी और मोटरसाइकिल के कागजात गायब थे।
शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने तत्परता दिखाते हुए टीम गठित की और आसपास के क्षेत्र में जांच शुरू की। पुलिस ने बस स्टैंड क्षेत्र में लगातार पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया। पूछताछ के दौरान विवेक सारथी (26 वर्ष) एवं दीपक डोंगरी (20 वर्ष), दोनों निवासी बापूनगर, को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। उन्होंने बताया कि रात के समय उन्होंने बैग का चैन खोलकर पैसे और पर्स निकाल लिए थे। बाद में पर्स को नाले में फेंक दिया गया और नकदी को गिनने पर 92,000 रुपये पाए, जिसमें से विवेक सारथी ने 60,000 रुपये और दीपक डोंगरी ने 32,000 रुपये आपस में बांट लिए थे।
पुलिस ने दोनों के कब्जे से कुल 92,000 रुपये की नकदी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 555/2025, धारा 303(2), 3(5) भारतीय दंड संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को रिमांड पर भेजा गया।
चोरी की घटना का खुलासा और सम्पूर्ण रकम की बरामदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, एएसआई राकेश शर्मा, आरक्षक उत्तम सारथी और आरक्षक मनोज पटनायक की सराहनीय भूमिका रही।




