दीपावली की रात घरघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई – ग्राम झरियापाली में 52 परियों संग इश्क़ लड़ाते पाँच इश्कजादे गिरफ्तार…

रायगढ़। जिले में दीपावली की रौनक के बीच घरघोड़ा पुलिस ने जुएं के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाँच जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। थाना घरघोड़ा में पदस्थ प्र.आर. की अगुवाई में पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान मिली मुखबिर सूचना पर ग्राम झरियापाली यात्री प्रतीक्षालय में पुलिस ने दबिश दी, जहां कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से रुपए–पैसे की बाज़ी लगाकर जुआ खेलते पाए गए।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के आदेशानुसार पुलिस टीम आरक्षक क्रमांक 646 और 921 के साथ तत्काल मौके की ओर रवाना हुई। रेड के दौरान पुलिस की मौजूदगी भांपकर कुछ जुआरी मौके से भाग निकले, लेकिन पाँच आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। गिरफ्तार जुआरियों के नाम हैं –
- कैलाश दास पिता ब्रजबंधु दास (52 वर्ष)
- मकरध्वज सोनवानी पिता घुराउराम सोनवानी (42 वर्ष)
- रब्बूल खान पिता महबूब खान (34 वर्ष)
- संजीव पटेल पिता भागीरथी पटेल (50 वर्ष)
- टिकेश्वर राजपूत पिता स्व. नारायण सिंह राजपूत (25 वर्ष), सभी निवासी ग्राम झरियापाली, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़।
मौके से पुलिस ने कुल ₹4,650 नकद, 52 ताश की पत्तियाँ और एक चादर ज़ब्त की। यह कार्रवाई गवाहान रूस्तम खान और सुरेन्द्र पंडा की मौजूदगी में की गई। आरोपियों से बरामद राशि इस प्रकार रही –
- कैलाश दास: ₹500 फड़ से + ₹400 पास से
- मकरध्वज सोनवानी: ₹300 फड़ से + ₹700 पास से
- रब्बूल खान: ₹550 फड़ से + ₹400 पास से
- संजीव पटेल: ₹650 फड़ से + ₹250 पास से
- टिकेश्वर राजपूत: ₹700 फड़ से + ₹200 पास से
कुल ज़ब्त राशि ₹4,650 रही। पुलिस ने सभी आरोपियों को धारा 3(2), छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 के तहत गिरफ्तार किया। कार्रवाई शाम 5:20 बजे की गई, वहीं 5:40 बजे सभी आरोपियों को थाना लाया गया। बाद में सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर उन्हें जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया।
थाना घरघोड़ा पुलिस ने इस कार्रवाई को दीपावली के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में प्रभावी कदम बताया है। पुलिस का कहना है कि अवैध जुआ, सट्टा और नशे के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।
थाना प्रभारी, घरघोड़ा ने कहा –
“सार्वजनिक स्थानों पर जुएं जैसी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई होगी।”
बेशर्मी की हद तो तब हो गयी ज़ब हमने मामले को लेकर जनपद CEO से बात करनी चाही तो बार बार फ़ोन का काटना, मामले को हवा देने के लिए काफ़ी है




