रायगढ़

फरार गांजा तस्कर जशपुर से गिरफ्तार – जोबी पुलिस ने दबोचा, ऑल्टो कार जब्त…

रायगढ़, 12 अक्टूबर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जोबी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। फरार चल रहे सक्रिय गांजा तस्कर सोनू लाल सोनार को पुलिस ने जशपुर जिले के आमटोली गांव से धर दबोचा है।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में जोबी चौकी प्रभारी एएसआई लक्ष्मी राठौर की टीम ने रविवार सुबह यह कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त ऑल्टो कार (OD 14 J 5565) भी जब्त की गई है।

उड़ीसा से लाकर रायगढ़ में होती थी सप्लाई : जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी सोनू लाल सोनार, मनोज साहू के साथ मिलकर उड़ीसा से गांजा लाकर रायगढ़ और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और पुलिस की रडार पर था।

64 किलो से ज्यादा गांजा बरामदगी से जुड़ा है मामला : दरअसल, 26 अगस्त को जोबी पुलिस ने ग्राम कुर्रु में बड़ी कार्रवाई करते हुए अनीता बाई अगरिया के घर से 64 किलो 360 ग्राम गांजा (62 पैकेट) बरामद किया था। पूछताछ में अनीता बाई ने बताया था कि यह गांजा उड़ीसा से लाकर सरस्वती साहू, मनोज साहू, सोनू लाल सोनार और लवकेश पांडे ने उसके घर में रखा था। यह माल ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश भेजा जाना था।

उस कार्रवाई में पुलिस ने सरस्वती साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि सोनू, मनोज और लवकेश फरार थे। अब सोनू लाल सोनार पिता मत्थु लाल, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम आमटोली थाना बागबहार जिला जशपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

टीम को मिली सफलता : इस सराहनीय कार्रवाई में एएसआई लक्ष्मी राठौर, प्रधान आरक्षक दशरथ लाल, आरक्षक राजेंद्र राठिया, अश्वनी और राजा राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस का सख्त संदेश : पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी कीमत पर नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!