48 घंटे में ठुसेकेला हत्याकांड का खुलासा: पड़ोसी और नाबालिग ने उरांव परिवार की ली जान

• चरित्र शंका और पुरानी रंजिश बनी चार हत्याओं की वजह, खाद के गड्ढे से बरामद हुए शव…
रायगढ़, 13 सितंबर। रायगढ़ पुलिस ने खरसिया ठुसेकेला में हुए दिल दहला देने वाले सामूहिक हत्याकांड का खुलासा महज़ 48 घंटे में कर दिया। हत्या की गुत्थी में जो सच सामने आया, उसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है-पड़ोसी की चरित्र शंका और पुरानी रंजिश ने एक पूरे परिवार का सफाया कर दिया।
कैसे खुला मामला? – 11 सितंबर को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि राजीवनगर ठुसेकेला निवासी बुधराम उरांव (42) के घर का दरवाजा भीतर से बंद है और खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर खोला तो खून से सना दृश्य सामने आया। जांच के दौरान बाड़ी के खाद गड्ढे से बुधराम, उसकी पत्नी सहोद्रा (37), पुत्र अरविंद (12) और पुत्री शिवांगी (5) के शव बरामद हुए। शवों पर धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान थे।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई : घटना की गंभीरता को देखते हुए रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल स्वयं मौके पर पहुंचे। खरसिया, छाल, कोतरारोड़, पूंजीपथरा और जोबी थानों की पुलिस, एफएसएल, डॉग स्क्वाड और बीडीएस की टीमें जांच में जुटाई गईं। एसपी ने खरसिया में कैंप कर मामले की मॉनिटरिंग की।
संदेह से स्वीकारोक्ति तक :जांच के दौरान पुलिस की नजर जल्द ही पड़ोसी लकेश्वर पटैल पर गई। ठोस सबूत मिलने पर पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह बुधराम की पत्नी पर चरित्र शंका करता था और उसकी जमीन हड़पना चाहता था। छह माह पहले लकेश्वर के बेटे की चोरी की घटना को लेकर भी विवाद हुआ था। इन्हीं वजहों से उसने रंजिश पाल रखी थी और हत्या की योजना बनाई।
वारदात की रात : 9 सितंबर की रात लकेश्वर ने अपने नाबालिग साथी के साथ बुधराम के घर में घुसकर सो रहे बुधराम, उसकी पत्नी और दोनों बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। पहले शवों को घर में ही गाड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन जमीन सख्त होने से असफल रहे। इसके बाद शवों को घसीटकर बाड़ी ले जाकर खाद के गड्ढे में दबा दिया।
साजिश और सबूत : आरोपियों ने हत्या से पहले घर की रेकी की थी। पुलिस ने री-क्रिएशन कराया, जिसमें लकेश्वर ने वारदात का पूरा घटनाक्रम दोहराया। आरोपी के मेमोरेंडम पर टंगिया, रॉड, गैंती, फावड़ा और खून से सने कपड़े बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी :
- लकेश्वर पटैल पिता बंशी लाल पटैल (32 वर्ष), निवासी राजीवनगर, ठुसेकेला – पूर्व में हत्या के अपराध में सजायाफ्ता।
- एक नाबालिग आरोपी – विधि संग संघर्षरत।
दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस टीम की सराहना : 48 घंटे में गुत्थी सुलझाने पर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और एसपी दिव्यांग पटेल ने पूरी टीम को शाबाशी दी और कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया।