रायगढ़

रायगढ़ में गणेश विसर्जन पर बवाल : पुलिस पर महिलाओं से मारपीट का आरोप, ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव…

रायगढ़। गणेश विसर्जन की रात रायगढ़ जिले का माहौल तनावपूर्ण हो गया। कोतरा रोड थाना क्षेत्र के कोसमनारा गांव में पुलिसकर्मियों पर महिलाओं और ग्रामीणों से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोपों से आक्रोशित ग्रामीण देर रात थाने पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए घंटों धरने पर बैठे रहे।

विसर्जन में देरी बनी विवाद की वजह : शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे सिदार मोहल्ले में गणेश विसर्जन का जुलूस तालाब के पास पहुंच ही रहा था कि पुलिस की दो गाड़ियां अचानक वहां आ गईं। ग्रामीणों के अनुसार, गाड़ी से उतरते ही पुलिसकर्मियों ने बिना कुछ कहे महिलाओं और पुरुषों पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि रायगढ़ शहर से भी लोग विसर्जन में शामिल होने आते हैं, जिससे कार्यक्रम देर रात तक चलता है, लेकिन पुलिस ने इसी को आधार बनाकर बर्बर कार्रवाई की।

कोसमनारा सरपंच प्रतिनिधि

महिलाओं पर लाठीचार्ज से भड़का गुस्सा : घटना से आक्रोशित ग्रामीण देर रात थाने का घेराव करने पहुंच गए। बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी थाना परिसर के सामने धरने पर बैठ गईं। सभी ने दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित करने की मांग की। सरपंच प्रतिनिधि कमलेश डनसेना ने स्पष्ट कहा – “महिलाओं पर लाठीचार्ज करना निंदनीय और अस्वीकार्य है। ऐसे पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।”

अफसरों के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला : ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम देर रात मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और थाने का घेराव समाप्त हुआ।

यह घटना पुलिस के रवैये और जनता के साथ व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े करती है। धार्मिक आस्था से जुड़े आयोजन में महिलाओं पर लाठीचार्ज का आरोप न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि पुलिस की छवि को भी कटघरे में खड़ा करता है।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!