अंबिकापुर

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, बाइक का पहिया 200 मीटर दूर जा गिरा…

अंबिकापुर।  नेशनल हाईवे-130 पर गुरुवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। अज्ञात वाहन की तेज रफ्तार टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि बाइक का अगला पहिया टूटकर करीब 200 मीटर दूर जा गिरा, जबकि युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा।

क्लीनर जयपाल की मौके पर ही मौत : जानकारी के अनुसार ग्राम लैंगा निवासी जयपाल (26 वर्ष) भवानी बस में क्लीनर के रूप में कार्यरत था। गुरुवार शाम बस को ड्राइवर ने जनपद परिसर में खड़ा किया था। इसी दौरान जयपाल किसी काम से बाइक लेकर निकला, लेकिन डूमरडीह के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर से उछलकर सड़क पर गिरा, शव पड़ा रहा देर तक : टक्कर इतनी भीषण थी कि जयपाल उछलकर सड़क पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद शव काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा। बारिश के बीच युवा मित्र मंडली के सदस्य जितेंद्र शर्मा ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मंडली के युवाओं ने पुलिस के साथ मिलकर शव को 112 वाहन से सीएचसी उदयपुर पहुंचाया।

परिजनों को सौंपा गया शव, गांव में पसरा मातम : शुक्रवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। जयपाल की असमय मौत से गांव और उसके साथियों में गहरा शोक है। भवानी बस के ड्राइवर ने बताया कि वह जनपद परिसर में खाना बना रहा था और साथी क्लीनर का इंतजार कर रहा था, तभी हादसे की सूचना मिली।

पुलिस जांच में जुटी : उदयपुर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि घटना में शामिल वाहन और उसके चालक की शिनाख्त की जा सके।

  • यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग कब थमेगी?
  • एक परिवार का सहारा सड़क हादसे में खत्म हो गया, जबकि जिम्मेदार वाहन चालक अब भी फरार है।

Ambika Sao

सह-संपादक छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!