बिलासपुर पुजारी हत्याकांड में बड़ा अपडेट : सब्जी व्यापारी ने रिश्तेदारों संग रची साजिश, अवैध संबंध के चलते पुजारी की निर्मम हत्या – पुलिस ने 12 घंटे में पांच आरोपी दबोचे…

बिलासपुर।। अवैध संबंध की कलंकित परिणति ने तखतपुर क्षेत्र को दहला दिया। परसाकांपा गांव के पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (30) की निर्मम हत्या उसकी कथित नजदीकियों के कारण हुई। सब्जी व्यापारी सुरेश धुरी ने पत्नी से टूटे रिश्ते और सामाजिक बदनामी का बदला लेने के लिए चार रिश्तेदारों संग खून-खराबे की साजिश रच डाली।
पुलिस जांच में सामने आया कि सुरेश और उसकी पत्नी मंदिर की जमीन पर खेती करते थे। इसी दौरान पत्नी और पुजारी के बीच अवैध संबंध बन गए। इस बात से तिलमिलाए सुरेश ने छह महीने पहले पत्नी से सामाजिक तलाक कर लिया और तभी से मौके की तलाश में था।

बाइक पूजा का झांसा, फिर मौत की पटकथा : रविवार सुबह हमलावरों ने पुजारी को बाइक की पूजा कराने के बहाने बाहर बुलाया। जैसे ही जागेश्वर निकला, उस पर सस्पेंशन पाइप और ईंट से ताबड़तोड़ वार किए गए। वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सुबह छह बजे जब उसकी मां चाय लेकर मंदिर पहुंची, तो बेटे की लाश देख दहशत में चीख पड़ी। गांव में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
एसएसपी ने तुरंत भांपी साजिश, कसी पुलिस की जालबंदी : सूचना मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह, एएसपी अर्चना झा, कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय और एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को भी जांच में लगाया गया। घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ का अभियान शुरू किया।
12 घंटे में सुलझी गुत्थी, एक-एक कर गिरे आरोपी : सर्च डॉग की मदद से पुलिस सीधे आरोपियों के ठिकानों तक पहुंच गई। सबसे पहले रिश्तेदार मुकेश धुरी को दबोचा गया। पूछताछ में उसने पूरे षड्यंत्र का खुलासा कर दिया। इसके बाद एक-एक कर सभी आरोपी गिरफ्त में आ गए।
मुख्य आरोपी सुरेश धुरी फरार होकर धमतरी भाग गया था, लेकिन वहां की पुलिस की मदद से उसे भखारा इलाके से धर दबोचा गया। देर रात उसे बिलासपुर लाकर कठोर पूछताछ की गई।
कबूला जुर्म – “पत्नी से अवैध संबंध, तलाक और बदनामी की वजह से मार डाला” : सुरेश ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि पत्नी और पुजारी के बीच संबंध के चलते उसका घर उजड़ गया, समाज में बदनामी हुई और इसी कारण उसने हत्या की योजना बनाई। रिश्तेदारों की मदद से उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने नाबालिग समेत पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल सस्पेंशन पाइप और ईंट भी जब्त कर लिए गए हैं।
यह वारदात न केवल अवैध संबंध की भयावह परिणति है, बल्कि सामाजिक रिश्तों और आस्था के बीच पनपे अपराध की खतरनाक तस्वीर भी सामने लाती है।
पूर्व में प्रकाशित खबर…