रायगढ़

पुलिस अधीक्षक ने किया पूंजीपथरा थाने का वार्षिक निरीक्षण, कहा – “पीड़ित से सकारात्मक व्यवहार ही पुलिस की असली पहचान…”

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने शनिवार को थाना पूंजीपथरा का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को अनुशासन और पेशेवर आचरण की अहमियत बताते हुए कहा कि “थाने में आने वाले प्रत्येक पीड़ित और आगंतुक से पुलिस का सकारात्मक व्यवहार ही उनकी मानसिकता और विश्वास को मजबूत करता है।”

थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में सशस्त्र जवानों ने पुलिस अधीक्षक को सलामी दी। गणवेश में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले जवानों को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही जवानों ने ड्रिल अभ्यास और रायफल एक्सरसाइज का भी प्रदर्शन किया।

पुलिस अधीक्षक ने इसके बाद थाने का विधिवत निरीक्षण करते हुए बंदीगृह, मालखाना, सीसीटीएनएस कक्ष एवं रजिस्टरों की बारीकी से जांच की। उन्होंने थाने में साफ-सफाई, शासकीय संपत्ति के रखरखाव और जप्ती माल के सुरक्षित संरक्षण की सराहना की। साथ ही रजिस्टर के अद्यतन व दस्तावेज़ों की पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान बीट कर्मचारियों के सूचना संकलन का अवलोकन किया गया और बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। लंबित अपराध, शिकायतों और मर्ग प्रकरणों की समीक्षा कर एसपी ने त्वरित निपटान के निर्देश दिए।

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने जवानों से व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने नवीन कानूनों और पुलिस पोर्टल्स की जानकारी में दक्षता हासिल करने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उच्च अनुशासन बनाए रखने पर बल दिया।

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को बेसिक पुलिसिंग और सामुदायिक पुलिसिंग को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, ताकि आम जनता के बीच पुलिस की संवेदनशील और सकारात्मक छवि और मजबूत हो सके।

इस अवसर पर थाने के पर्यवेक्षण अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक सुशांतो बनर्जी, वरिष्ठ स्टेनो अशोक देवांगन और रीडर प्रधान आरक्षक हीरा सिंह सिदार भी उपस्थित रहे।

Ambika Sao

सह-संपादक छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!