नारागांव में झाड़ियों से सड़ा-गला शव बरामद, हत्या की आशंका जताई जा रही…

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ग्राम नारागांव के पास झाड़ियों में एक अज्ञात पुरुष का सड़ा-गला शव मिला। शव को जंगली लकड़बग्घे बाहर निकाल लाये थे। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद गुरुर पुलिस और दुर्ग से फोरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची।
पुलिस के अनुसार शव करीब 3-4 दिन पुराना है, पहचानना मुश्किल हो रहा है। मृतक के पैंट पर पीपरछेड़ी के एक टेलर की दुकान का नाम लिखा पाया गया, जिससे क्षेत्र के पीपरछेड़ी गांव को सूचित किया गया। हालांकि अभी तक गुरुर और बालोद दोनों थानों में किसी के गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं है।
नारागांव के उप सरपंच जगन्नाथ साहू ने बताया कि पिछले तीन दिन से गांव के प्रवेश मार्ग पर तेज बदबू आ रही थी। ग्रामीणों ने शुरुआत में किसी जानवर के मरने का अंदेशा लगाया था, लेकिन जब लकड़बग्घे ने शव बाहर निकाला तब मामला गंभीर होने का पता चला। ग्रामीणों का मानना है कि लाश को झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं, पीपरछेड़ी के सरपंच कृष्णा साहू ने बताया कि गांव के 60 वर्षीय हेमू ठाकुर पिछले तीन दिन से लापता हैं।
मृतक की पहचान हेमू राम ठाकुर पिता बैजनाथ ठाकुर उम्र 62 वर्ष, ग्राम पीपरछेड़ी निवासी के रूप में हुई है। मृतक के शव के पास ही उसकी सायकल भी बरामद हुई है। मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि मृतक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। आवश्यक कार्यवाही कर मामले की जांच की जा रही है।
सुनील तिर्की,
थाना प्रभारी, गुरूर