रायगढ़

लैलूंगा : धान की खुशियां मातम में बदलीं… ट्रैक्टर के मडगार्ड से गिरकर महिला की दर्दनाक मौत, सिर को कुचलते हुए निकल गया पहिया…

रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बैस्कीमुड़ा में फसल कटाई के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। खेत से धान का बीड़ा लेकर लौट रहे किसान परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बैठी महिला अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई और भारी-भरकम पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया।

क्या है पूरा मामला? – मिली जानकारी के अनुसार, घटना 28 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6 बजे की है। ग्राम पोतरा निवासी मनेश्वर सिदार (55) अपनी पत्नी सुमित्रा सिदार (52) के साथ ग्राम बैस्कीमुड़ा स्थित अपने खेत से धान का बीड़ा ट्रैक्टर (क्रमांक CG13 RU 0488) में लोड कर खलिहान ला रहे थे।

​मनेश्वर सिदार ट्रैक्टर की ट्रॉली में बैठे थे, जबकि उनकी पत्नी सुमित्रा सिदार ट्रैक्टर के इंजन वाले हिस्से के मडगार्ड (Mudguard) पर बैठी थीं। ट्रैक्टर को चालक नीलमणी यादव चला रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर खेत से निकलकर रास्ते पर बढ़ा, सुमित्रा सिदार अपना संतुलन खो बैठीं और मडगार्ड से सीधे नीचे गिर गईं। इससे पहले कि चालक कुछ समझ पाता, ट्रैक्टर ट्रॉली का पिछला चक्का महिला के सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।

अस्पताल पहुँचने से पहले ही तोड़ा दम – खून से लथपथ हालत में परिजन सुमित्रा को लेकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लैलूंगा पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर पर पहिया चढ़ने से महिला की मौके पर ही संभावित मृत्यु हो गई थी।

चालक की लापरवाही पर केस दर्ज – इस मामले में पुलिस ने मर्ग जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ट्रैक्टर चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना है। जांच में पाया गया कि मडगार्ड पर सवारी बैठाना और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना ही मृत्यु का कारण बना।

​लैलूंगा पुलिस ने करीब एक महीने की मर्ग जांच के बाद 3 दिसंबर 2025 को आरोपी चालक नीलमणी यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106(1) (लापरवाही से मृत्यु कारित करना) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस की अपील – पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि ट्रैक्टर का उपयोग केवल कृषि कार्य के लिए करें और इंजन या मडगार्ड पर बैठकर जान जोखिम में न डालें।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!