लैलूंगा : युवती से दुष्कर्म प्रकरण में फरार आरोपी आखिरकार गिरफ्तार – पुलिस की दबिश सफल, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया…

रायगढ़, 28 नवंबर। युवती से दुष्कर्म के संवेदनशील मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी भोलेश्वर सिदार उर्फ भोले (21), निवासी ग्राम टटकेला, को लैलूंगा पुलिस ने देर रात दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना के बाद से लगातार स्थान बदलकर पुलिस की पकड़ से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मुखबिर तंत्र और निगरानी टीम की सटीक कार्रवाई ने उसके छिपने के सारे रास्ते बंद कर दिए।
मामला 7 नवंबर का है, जब पीड़ित युवती ने थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मुख्य आरोपी अजय अगरिया द्वारा दुष्कर्म किए जाने का गंभीर आरोप लगाया था। इसी प्रकरण में किशन सिदार, महेश राम सिदार और भोलेश्वर सिदार को अपराध में सक्रिय सहयोगी बताया गया था।
रिपोर्ट दर्ज होते ही लैलूंगा पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए अगले ही दिन मुख्य आरोपी अजय अगरिया समेत किशन सिदार और महेश राम सिदार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था। लेकिन भोलेश्वर सिदार मौके से फरार हो गया था और लगातार पुलिस से बचता फिर रहा था।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम तथा एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी की मॉनिटरिंग में गठित टीम ने उसकी गतिविधियों पर करीबी नजर रखी। थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा सक्रिय किए गए मुखबिर तंत्र की सूचना पर कल रात उसे दबोच लिया गया।
आरोपी को आज अपराध क्रमांक 283/2025, धारा 70(1), 138 बीएनएस के तहत न्यायिक प्रक्रिया के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है।
लैलूंगा पुलिस का यह ऑपरेशन संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई और फरार आरोपियों पर सख्ती के स्पष्ट संदेश के रूप में देखा जा रहा है।




