जमीन विवाद में दो पक्ष आमने-सामने, मारपीट-हमले से गांव में तनाव ; कापू पुलिस ने दोनों ओर के आरोपियों पर गैरजमानती धाराओं में कसा शिकंजा…

रायगढ़, 13 नवंबर। थाना कापू क्षेत्र के ग्राम कण्ड्रजा विजयनगर (पटनापारा) में वर्षों से चल रहा जमीन विवाद 10 नवंबर को हिंसा में बदल गया। खसरा नंबर 3571/2, रकबा 0.210 की जमीन पर स्वामित्व दावा करते दो पक्ष भिड़ गए, जिसमें दोनों ओर से गंभीर आरोप- गाली-गलौज, मारपीट, घुसपैठ और हथियार लहराने-जैसे मामले सामने आए हैं।
पहला पक्ष : तलवार के साथ मारपीट का आरोप : बाबू सिंह उर्फ पप्पू नट ने पुलिस को बताया कि वह 10 नवंबर को विवादित भूमि की जोताई कर वापस घर पहुंचा ही था कि उसी दौरान उमेश कुमार नट, विशाल सिंह, जयपाल सिंह और प्रेम सिंह नट घर आ धमके। रिपोर्ट के मुताबिक, उमेश कुमार नट हाथ में धारदार तलवार लहराते हुए जान से मार देने की धमकियाँ दे रहा था। इसके बाद चारों ने कथित रूप से मारपीट की और गंदी गालियां देते हुए डराने-धमकाने की कोशिश की।
दूसरा पक्ष : घर में घुसकर तोड़फोड़ और हमला : उधर, उमेश नट की पत्नी अंजली देवी नट ने पलटकर आरोप लगाया कि बाबू सिंह और उसके परिजन विवादित जमीन की जबरन जोताई कर रहे थे। रोकने पर उन्होंने गालियां दीं, घर में जबरन घुस आए, दरवाजा और मोटरसाइकिल तोड़ डाली तथा परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की।
पुलिस कार्रवाई : दोनों ओर गैरजमानती धाराएँ : थाना प्रभारी कापू उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर परस्पर अपराध दर्ज कर निर्णायक कार्रवाई की है।
पहले पक्ष के खिलाफ अपराध क्रमांक 190/2025 में धारा
296, 115(2), 351(2), 333, 3(5), 118(1), 117(2) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें आरोपी बनाए गए-
• विशाल सिंह नट (21)
• जयपाल सिंह (22)
• प्रेम सिंह नट (34)
सभी निवासी कण्ड्रजा विजयनगर (पटनापारा)
दूसरे पक्ष के खिलाफ अपराध क्रमांक 191/2025 में धारा
296, 115(2), 351(2), 333, 324(4), 3(5) बीएनएस
के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें आरोपी हैं-
• विजय नट (43)
• बाबू सिंह उर्फ नान्हू उर्फ पप्पू (32)
• नितिन नट (19)
सभी निवासी कण्ड्रजा विजयनगर (पटनापारा)
गिरफ्तारियाँ – मामला कोर्ट में, जांच जारी : कापू पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। भूमि विवाद की जड़, उत्पात और हमले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है।
यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते जमीन विवादों और उनसे उपजने वाली हिंसा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।




