अंबिकापुर में देह व्यापार का अड्डा पकड़ा गया – बाहर से लड़कियां बुलाकर चलाती थी गंदा धंधा, सीएसपी की टीम ने दबिश देकर महिला को किया गिरफ्तार…

अंबिकापुर। शहर के बीचोंबीच देह व्यापार के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है। आकाशवाणी चौक के पास स्थित एक मकान में चल रहे इस अवैध धंधे पर सीएसपी राहुल बंसल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापा मारकर मुख्य आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से चार युवतियों को मुक्त कराया है, जबकि महिला थाने में आरोपी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 की धाराएं 3, 4, 5 और 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
गोपनीय सूचना पर हुई कार्रवाई : पुलिस को लंबे समय से इलाके के एक मकान में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। रात-बेरात अनजान लोगों का आना-जाना और बढ़ती हलचल से स्थानीय निवासी परेशान थे। सीएसपी टीम ने जब पुख्ता जानकारी हासिल की, तो एक युवक को ग्राहक बनाकर भेजा गया। जैसे ही महिला ने सौदेबाजी कर रकम तय की, युवक के इशारे पर टीम ने मौके पर दबिश दी और उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
कैश, डायरी और आपत्तिजनक सामान जब्त : छापेमारी में पुलिस ने आरोपी महिला के पास से दो हजार रुपये नकद, एक डायरी और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। डायरी में संभावित ग्राहकों के नाम और मोबाइल नंबर दर्ज होने की बात भी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि डायरी की जांच से कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
पूछताछ में कबूली गोरखधंधे की बात : पुलिस पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह बाहर के जिलों से लड़कियां बुलाकर उनसे देह व्यापार कराती थी और हर सौदे पर कमीशन लेती थी। ग्राहकों के लिए कमरे की व्यवस्था भी वही करती थी। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।
मुक्त कराई गईं चारों लड़कियों को दी चेतावनी : पुलिस ने मौके से मिली चारों लड़कियों से पूछताछ के बाद उन्हें मुक्त कर दिया। सभी युवतियां छत्तीसगढ़ की ही रहने वाली बताई गई हैं। पुलिस ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल पाई गईं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मोहल्लेवालों ने जताया राहत का सांस : इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में राहत का माहौल है। मोहल्लेवालों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे गिरोहों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि शहर की सामाजिक मर्यादा और शांति बनी रहे।




