जशपुर

ऑपरेशन ‘मुस्कान’ में जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता – तीन नाबालिग बालिकाएं सकुशल मिलीं, लौटे तीन घरों में खुशियों के दीये…

जशपुर, 10 नवम्बर 2025। पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए तीन गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं को ढूंढ निकाला है। इनमें दो मामले थाना कुनकुरी क्षेत्र के हैं, जबकि एक मामला थाना नारायणपुर क्षेत्र से संबंधित है। तीनों बालिकाओं को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

कुनकुरी क्षेत्र से लापता दो सहेलियां अंबिकापुर से सकुशल बरामद : थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत दो अलग-अलग ग्रामों के परिजनों ने 8 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी 16 वर्षीय पुत्रियां, जो आपस में सहेलियां हैं, सुबह स्कूल जाने के लिए निकलीं थीं, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं। दोनों के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ पाए गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना कुनकुरी पुलिस ने गुम इंसान तथा बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की। पुलिस की टेक्निकल टीम ने लोकेशन ट्रेस करते हुए बालिकाओं का पता अंबिकापुर में लगाया।

निरीक्षक राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंबिकापुर बस स्टेशन से दोनों बालिकाओं को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में बालिकाओं ने बताया कि वे घर वालों से किसी बात पर नाराज होकर बिना बताए अंबिकापुर चली गई थीं। पुलिस ने दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक दलेश्वर यादव, आदित्य साय पैंकरा, रिवेंद्र प्रजापति और महिला आरक्षक निशा पांडे की भूमिका सराहनीय रही।

नारायणपुर क्षेत्र से गायब किशोरी बगीचा क्षेत्र से मिली : दूसरे मामले में थाना नारायणपुर क्षेत्र के एक ग्राम निवासी ने 8 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय बेटी घर से लापता है। ग्रामीणों ने बताया कि वह एक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर जाती देखी गई थी। परिजनों को आशंका थी कि कोई उसे बहला-फुसलाकर ले गया है।

पुलिस ने मामले में गुम इंसानबीएनएस की धारा 137(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। उप निरीक्षक राजकुमार कश्यप के नेतृत्व में पुलिस ने टेक्निकल टीम और मुखबिरों की मदद से कुछ ही घंटों में बालिका को थाना बगीचा क्षेत्र के एक गांव से उसकी सहेली के घर से बरामद कर लिया।

पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह अपनी सहेली का मोबाइल फोन लौटाने के लिए बिना बताए घर से चली गई थी। जांच जारी है।

इस त्वरित कार्रवाई में आरक्षक अविनाश सोनी, सैनिक ओमप्रकाश यादव और वीरेंद्र भगत का योगदान उल्लेखनीय रहा।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने की टीम की प्रशंसा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि “जशपुर पुलिस ने तत्परता और संवेदनशीलता दिखाते हुए तीनों नाबालिग बालिकाओं को सकुशल ढूंढ निकालने में सफलता पाई है। यह ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के उद्देश्यों के अनुरूप है – हर गुमशुदा बच्चे को सुरक्षित घर तक पहुंचाना।”

उन्होंने दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि “जशपुर पुलिस हर नाबालिग के प्रति संवेदनशील है और ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है।”

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!