धार्मिक यात्रा में मौत का तांडव – तुरतुरिया जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत, 17 घायल…

बलौदाबाजार। श्रद्धा की राह पर निकला एक परिवार शुक्रवार को हादसे का शिकार बन गया। लवन थाना क्षेत्र के डोंगरीडीह के पास तुरतुरिया दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिलाओं और बच्चों समेत 17 लोग घायल हुए हैं।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
व्हील बेरिंग टूटने से पलटी पिकअप : पुलिस के अनुसार, पिकअप क्रमांक CG 07 AW 4726 में कैवर्त परिवार के लगभग 30 सदस्य सवार थे। सभी लोग ग्राम भोथीडीह और ठाकुरदेवा (थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर) से तुरतुरिया पिकनिक एवं दर्शन के लिए निकले थे।
जैसे ही वाहन डोंगरीडीह मोड़ के पास पहुंचा, पिछला चक्का बेरिंग समेत टूट गया, जिससे पिकअप असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। चीख-पुकार मचते ही राहगीरों और ग्रामीणों ने मौके पर दौड़ लगाई और पुलिस को सूचना दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया –
“पिकअप का पिछला व्हील बेरिंग टूटने के कारण वाहन पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और 17 लोग घायल हैं। इनमें से पांच की स्थिति गंभीर है, जिन्हें सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।”
मृतक की पहचान : हादसे में राम प्रसाद कैवर्त्य (55 वर्ष), पिता रामलाल, निवासी भोथीडीह, थाना मस्तूरी की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए रवाना हुए थे।
बिलासपुर रेफर गंभीर घायल :
- प्रिया कैवर्त (20 वर्ष), पिता जोहित लाल, निवासी भोथीडीह
- खिलेश कैवर्त (10 माह), पिता परमेश्वर कैवर्त, निवासी भोथीडीह
- त्रिवेणी कैवर्त, पति जोहित, निवासी भोथीडीह
- गंगा कैवर्त (28 वर्ष), पत्नी परमेश्वर कैवर्त, निवासी तरौद, थाना अकलतरा
- नितेश कैवर्त (26 वर्ष), पिता अंगद कैवर्त, निवासी भोथीडीह
सभी को प्रारंभिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।
एएसपी की अपील – “धार्मिक यात्राओं में सुरक्षा सर्वोपरि रखें” : एएसपी अभिषेक सिंह ने लोगों से अपील की है कि धार्मिक यात्राओं या दर्शन के दौरान वाहन की तकनीकी जांच अवश्य कराएं, क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं और तेज रफ्तार से परहेज करें।
उन्होंने कहा —
“प्रशासन ऐसे मामलों में सख्ती बरतेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार निगरानी रखेगी।”
श्रद्धा से मातम तक – गांव में पसरा सन्नाटा : भोथीडीह गांव में मातम का माहौल है। सुबह श्रद्धा और उल्लास के साथ निकली यात्रा शाम तक शोक यात्रा में बदल गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में रूदन का दौर शुरू हो गया। ग्रामीणों का कहना है – “एक पल में सब कुछ बदल गया, यह दर्शन नहीं, विनाश का दिन बन गया।”




