शासकीय महाविद्यालय कुसमुरा में पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम – ट्रैफिक, साइबर क्राइम और कैरियर गाइडेंस पर छात्रों को दी महत्वपूर्ण जानकारी…

रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन और यातायात डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज शासकीय महाविद्यालय कुसमुरा में ट्रैफिक अवेयरनेस, साइबर क्राइम और कैरियर गाइडेंस पर केंद्रित एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कैडेट्स शामिल हुए।
सुरक्षित यातायात पर युवाओं को दिया संदेश : डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक होने का प्रमाण है। उन्होंने युवाओं से रेस राइडिंग और स्टंट ड्राइविंग जैसी खतरनाक प्रवृत्तियों से दूर रहने की अपील की। डीएसपी ने स्पष्ट कहा –
“वाहन चलाते समय लापरवाही और स्टंट न केवल आपकी जान के लिए खतरा है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर जोखिम है। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट करना अपराध की श्रेणी में आता है, जिन पर पुलिस सख्त कार्रवाई करती है।”
साइबर क्राइम से बचाव पर दी उपयोगी जानकारी : कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डीएसपी ने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर छात्रों को सचेत किया। उन्होंने बताया कि आजकल फिशिंग लिंक, फर्जी कस्टमर केयर नंबर, ऑनलाइन जॉब ऑफर, फेक लोन ऐप्स और OTP फ्रॉड के जरिए आमजन को ठगा जा रहा है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि –
- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें,
- कॉल या संदेश में मांगी गई निजी जानकारी साझा न करें,
- और संदिग्ध एप्लिकेशन डाउनलोड करने से बचें।
डीएसपी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो जाए तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करे ताकि त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।
कैरियर गाइडेंस सत्र में युवाओं को मिला प्रोत्साहन : कार्यक्रम के तीसरे हिस्से में डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने छात्रों से उनके भविष्य और करियर विकल्पों पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने युवाओं को पुलिस सेवा, प्रशासनिक सेवा, सेना, बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य, खेल और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा –
“हर युवा को अपनी रुचि के क्षेत्र में मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ आगे बढ़ना चाहिए। सफलता उन्हीं को मिलती है जो समाज के प्रति जिम्मेदार और कर्मनिष्ठ होते हैं।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र हुए शामिल : इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. तेजेश्वरी मांडवी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ईश्वर साहू, प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान, आरक्षक विजय सिदार सहित कॉलेज के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने पुलिस अधिकारियों से कई जिज्ञासाओं के समाधान प्राप्त किए।




