दो अलग-अलग हत्या के मामलों में जशपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई – दोनों आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गएसन्ना और मनोरा क्षेत्र में दो हत्याएं, पुलिस ने 48 घंटे के भीतर किया खुलासा…

जशपुर, 25 अक्टूबर। जशपुर पुलिस ने जिले में घटित दो अलग-अलग हत्या के मामलों का 48 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। एक मामला थाना सन्ना क्षेत्र का है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने विवाद के दौरान अपनी पत्नी की लाठी से वार कर हत्या कर दी, वहीं दूसरा मामला चौकी मनोरा क्षेत्र का है, जहां जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की टांगी से वार कर जान ले ली।
पहला मामला : पत्नी की हत्या करने वाला बुजुर्ग गिरफ्तार (थाना सन्ना) : थाना सन्ना क्षेत्र के ग्राम मधुपुर कवई में 22 अक्टूबर को घरेलू विवाद के दौरान 58 वर्षीय सुखराम ने अपनी पत्नी मोहनी बाई के सिर पर अधजली लकड़ी से वार कर हत्या कर दी। मृतका की बहू बुधनी बाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि विवाद शांत कराने के दौरान आरोपी सुखराम ने गुस्से में पत्नी पर वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के लिए BNS की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया। जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण, पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर आई गंभीर चोट को मृत्यु का कारण बताया गया। आरोपी सुखराम ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की लाठी भी जब्त की है।
दूसरा मामला : जमीन विवाद में टांगी से की हत्या (चौकी मनोरा) : दूसरा मामला चौकी मनोरा के ग्राम सकरडीह का है। यहां 40 वर्षीय आरोपी कोसमोस तिर्की ने 22 अक्टूबर की शाम शराब के नशे में पुरानी जमीन विवाद को लेकर अपने पड़ोसी विजेश्वर उर्फ विजय उरांव की टांगी से वार कर हत्या कर दी।
प्रार्थी अनिल राम ने पुलिस को बताया कि उसका पिता मवेशी चराकर लौटने के बाद बोरिंग के पास हाथ धो रहा था, तभी आरोपी आया और विवाद के दौरान सिर व गर्दन पर टांगी से वार कर दिया। घटनास्थल पर ही मृतक की मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर BNS की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया और हत्या में प्रयुक्त लोहे की टांगी को जब्त किया।
एसएसपी ने की पुलिस टीम की सराहना : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने दोनों मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने पर सन्ना और मनोरा पुलिस टीम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि—
“हत्या जैसे गंभीर अपराधों में जशपुर पुलिस की प्राथमिकता त्वरित जांच और दोषियों को शीघ्र न्यायिक प्रक्रिया के दायरे में लाना है। दोनों मामलों में पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य किया है।”
गौरतलब है कि दोनों हत्याएं 22 अक्टूबर को हुई थीं और जशपुर पुलिस ने महज दो दिनों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई पूरी कर ली।




