खरसिया में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौके पर मौत, दूसरा बाल-बाल बचा…

रायगढ़। जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सबको दहला दिया। कोरबा जिले के सराईनारा सजापाली गांव निवासी 24 वर्षीय अनुज कुमार की बाइक और एक स्कूटी के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि स्कूटी सवार वरुण डनसेना हल्की चोटों के साथ बाल-बाल बच गया।
घटना चोढ़ा चौक के पास की है। जानकारी के मुताबिक, अनुज कुमार हर रोज की तरह सुबह अपनी बाइक से छाल क्षेत्र की एक माइंस में ड्यूटी के लिए जा रहा था। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कूटी से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अनुज बाइक से उछलकर दूर जा गिरा और सिर व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। खून से लथपथ अनुज मौके पर ही दम तोड़ चुका था।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। खरसिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में अनुज की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि स्कूटी सवार वरुण को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चोढ़ा चौक क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन और अव्यवस्थित ट्रैफिक के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन यातायात पुलिस की लापरवाही के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
घटना एक नजर में :
- घटना स्थल: चोढ़ा चौक, खरसिया
- मृतक: अनुज कुमार (24 वर्ष), निवासी सराईनारा सजापाली, कोरबा
- घायल: वरुण डनसेना (स्कूटी सवार)
- कारण: बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर
- जांच: खरसिया पुलिस के द्वारा जारी




