जशपुर

जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद” गरजा – एक ही दिन में 11 गौवंश मुक्त, 4 तस्कर जेल भेजे…

जशपुर, 6 अक्टूबर 2025। जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद” लगातार तस्करों पर कहर बनकर टूट रहा है। सीनियर एसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पुलिस ने एक ही दिन में दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 11 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से आज़ाद कराया, जबकि चार अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए

पहली कार्रवाई गम्हरिया से तीन गौवंश बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार : दोनों ही मामले थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत सामने आए, जहाँ पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर दबिश दी।

दिनांक 5 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम गम्हरिया में दो युवक पिकअप वाहन (JH01-DX-6151) में गौवंश भरकर झारखंड की ओर ले जाने की फिराक में हैं।
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची तो संदिग्ध पिकअप खड़ी मिली। तलाशी में वाहन के भीतर तीन गौवंश रस्सी से बांधकर ठूंस-ठूंस कर रखे मिले।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई :

  • इमरान मोहम्मद (23 वर्ष), निवासी ग्राम कुम्हार टोली, गुमला (झारखंड)
  • अयान अहमद (21 वर्ष), निवासी पंजाबी गली, गुमला (झारखंड)

दोनों के पास से कोई वैध दस्तावेज़ नहीं मिला। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे गौवंशों को झारखंड ले जा रहे थे। पुलिस ने तीन गौवंशों को सुरक्षित छुड़ाकर वाहन जब्त कर लिया।

दूसरी कार्रवाई – धान मंडी नाकेबंदी में आठ गौवंश बरामद, दो और गिरफ्तार : इसी रात पुलिस को दूसरी सूचना मिली कि एक और पिकअप (JH01-PE-1923) में गौवंशों की तस्करी हो रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्राम गम्हरिया धान मंडी के पास रात 3 बजे नाकेबंदी की गई।
थोड़ी देर बाद संदिग्ध वाहन आता दिखा, जिसे घेराबंदी कर रोका गया।

पिकअप में आठ गौवंशों को बेरहमी से रस्सियों से बांधकर ठूंस दिया गया था।
गिरफ्तार आरोपी —
सरवर खान (27 वर्ष), निवासी बरवेननगर, थाना चैनपुर, जिला गुमला (झारखंड)
सरफु खान (22 वर्ष), निवासी ग्राम साईं टांगर टोली, थाना लोदाम, जिला जशपुर (छ.ग.)

पुलिस ने सभी आठ गौवंशों को सकुशल छुड़ाकर वाहन जब्त किया और आरोपियों को हिरासत में लिया।

कानूनी कार्रवाई और पुलिस टीम की भूमिका : दोनों मामलों में आरोपियों पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पूछताछ और साक्ष्य के आधार पर सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

एसएसपी शशि मोहन सिंह बोले “ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा” : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि—

“जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन शंखनाद’ तस्करों के खिलाफ लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में 11 गौवंशों को बचाया गया है और 4 तस्करों को जेल भेजा गया है। यह अभियान आगे भी और सख़्ती से जारी रहेगा।”

जिन्होंने मोर्चा संभाला -थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार भगत, जय सिंह मिर्रे, आरक्षक उपेन्द्र सिंह, रवि राम, अभय तिर्की, जय प्रकाश लकड़ा एवं प्रमोद भगत की संयुक्त भूमिका सराहनीय रही।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!