जशपुर जिले के पत्थलगांव में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई : 18 लीटर महुआ शराब जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार…

जशपुर, 05 अक्टूबर 2025: जिला जशपुर के आबकारी वृत्त पत्थलगांव ने अवैध मदिरा तस्करी के खिलाफ कड़ा कार्रवाई करते हुए 18 लीटर महुआ शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों में गजेन्द्र सिंह (बिलाईटांगर) और लालसांय चक्रेश (बेलडेगी) शामिल हैं। गजेन्द्र सिंह के कब्जे से 06 लीटर और लालसांय चक्रेश के कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।
जिले के आबकारी विवेचक अधिकारी यज्ञ शरण शुक्ला के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षक कृनेश सिन्हा, छक्के लाल गुप्ता, आबकारी आरक्षक जुगल पटेल, तथा नगर सैनिक मंजीत महेश्वरी और लोकेश पैकरा ने अहम योगदान दिया।
पुलिस ने बताया कि मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्र के बिलाईटांगर और बेलडेगी इलाकों से संबंधित है। आरोपी शराब की तस्करी में लंबे समय से शामिल थे और अब उनके खिलाफ धारा 34(2) व 59(क) के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी विभाग ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध शराब बिक्री या वितरण में संलिप्त होने पर तुरंत सूचना दें, ताकि ऐसे कृत्यों पर रोक लगाई जा सके।




