
रायगढ़, 27 सितंबर। शादी के नाम पर धोखा और शारीरिक शोषण करने वाले युवक को महिला थाना पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी सनत झारा (23 वर्ष) को पुलिस ने उसके गांव एकताल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया।
पीड़िता, जो पड़ोसी जिले की रहने वाली है और रायगढ़ में काम करती है, ने 26 सितंबर को महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी से उसकी पहचान कार्यस्थल पर हुई थी। अगस्त 2024 से आरोपी लगातार शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा। युवती के बार-बार इंकार करने के बावजूद उसने अलग-अलग जगहों पर जबरन शारीरिक शोषण किया।
हद तो तब हो गई जब आरोपी ने दूसरी जाति का हवाला देकर शादी से इनकार कर दिया और 24 सितंबर को रायगढ़ स्थित युवती के किराए के मकान में घुसकर मारपीट भी की।
महिला थाना पुलिस ने युवती की तहरीर पर अपराध क्रमांक 28/2025, धारा 69, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत गंभीर मामला दर्ज किया। तत्परता दिखाते हुए सहायक उपनिरीक्षक सरस्वती महापात्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में हुई। टीम में प्रधान आरक्षक राजेश उरांव, संदीप भगत और मालती पैंकरा की भी अहम भूमिका रही।
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि शादी का झांसा देकर युवतियों के साथ छल और शोषण करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई कब तक सुनिश्चित होगी?




